Rajnandgaon- जस्टिस गौतम चौरड़िया बने छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद आयोग के अध्यक्ष
छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के सेवानिवृत्त जज जस्टिस गौतम चौरड़िया छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद आयोग के अध्यक्ष होंगे। राज्यपाल की अनुशंसा के बाद विशेष सचिव छत्तीसगढ़ शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने आदेश जारी किया है। अध्यक्ष पद पर जस्टिस चौरड़िया का कार्यकाल चार वर्ष का होगा।
राज्यपाल की अनुशंसा के बाद मंगलवार को मनोज कुमार सोनी विशेष सचिव छत्तीसगढ़ शासन खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के हस्ताक्षर से नियुक्ति आदेश जारी किया गया है। इस संबंध में विभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। इसमें उपभोक्ता संरक्षण (राज्य आयोग और जिला आयोग के अध्यक्ष और सदस्य की नियुक्ति के लिए अर्हता, भर्ती की पद्धति नियुक्ति की प्रक्रिया कार्यकाल पद से त्यागपत्र और हटाना) नियम 2020 की कंडिका छह के प्रविधानांे के अंतर्गत चयन समिति की अनुशंसा के आधार पर सेवानिवृत्त जस्टिस गौतम चौरड़िया को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अध्यक्ष के पद पर उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से चार वर्ष की अवधि अथवा 67 वर्ष की आयु जो भी पहले हो तक नियुक्ति दी जाती है।