advertisement
क्राइमछत्तीसगढ़रायपुर जिला

ED Raid: IAS के घर मिला 2 करोड़ कीमत का 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश,कोर्ट ने सभी को भेज दिया 8 दिनों की रिमांड पर

आईएएस, रानू साहू , जेपी मौर्य, समीर विश्नोई, पूर्व विधायक और शराब-कोल कारोबारियों के डेढ़ दर्जन ठिकानों पर जांच चल रही है। अब तक चार करोड़ की नगदी और जेवरात सीज किया गया है। साथ ही निवेश व खनन लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज भी मिले हैं।

ईडी की कार्रवाई के बीच आईएएस अफसर और चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी) के सीईओ समीर विश्वनोई सहित तीन कोयला व्यापारियों को गिरफ्तार किया गया है। इनको ईडी ने रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया है। ईडी ने कोर्ट को बताया कि आईएएस समीर विश्नोई के घर से 4 किलो सोना, 20 कैरेट हीरा और 47 लाख रुपए कैश मिले हैं। बरामद किए गए सोने की कीमत दो करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। इस बीच समीर को आठ दिन की ईडी रिमांड में भेज दिया गया है।

कोयला व्यापारी सूर्यकांत तिवारी फरार
इससे पहले आईएएस समीर विश्नोई सहित दोनों व्यापारियों को आंबेडकर अस्पताल में मेडिकल कराने के लिए ले जाया गया। ईडी ने तीनों को पूछताछ के लिए बुधवार को बुलाया था। कोयला व्यापारियों में सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी और सुनील अग्रवाल शामिल हैं। वहीं सूर्यकातं तिवारी फरार बताया जा रहा है। तीनों को गिरफ्तारी मनी लॉन्ड्रिंग केस में की गई है। वहीं दूसरी ओर समीर विश्नोई की पत्नी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है। उनकी पत्नी ने सीएम को दिए पत्र में ईडी पर गैरकानूनी ढंग से काम करने का आरोप लगाया है। कहा कि ईडी के अफसर जबरदस्ती घुस आए और पूछने पर डराने धमकाने लगे। दबाव बनाकर दस्तावेज में साइन कराए। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ईडी अफसरों ने उन्हें फंसाने की धमकी दी। 

आईएएस जेपी मौर्य सहित अन्य ये कल से हो रही थी पूछताछ
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने रायपुर के सयाजी होटल में अपना कैंप ऑफिस बना रखा है। यहीं पर अफसरों से पूछताछ की जा रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में चल रही कार्रवाई के बीच माइनिंग डायरेक्टर जेपी मौर्य और चिप्स (छत्तीसगढ़ इंफोटेक प्रमोशन सोसायटी) के सीईओ समीर विश्नोई और उनकी पत्नी से कल से ही ईडी पूछताछ कर रही ही थी। दोनों अफसरों को बुधवार शाम को ही कैंप ऑफिस बुलाया गया था। अब रायगढ़ कलेक्टर को भी इस पूछताछ में शामिल कर लिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि रानू साहू की मौजूदगी में आज कलेक्टर बंगले की जांच की जाएगी।

सूर्यकांत ने लगाया था तख्तापलट की साजिश का आरोप
दरअसल, करीब तीन माह पहले जुलाई में इनकम टैक्स की टीम ने कोयला खनन से जुड़े व्यापारियों के यहां छत्तीसगढ़ के कई जिलों में छापे मारे थे। इनमें कोल व्यापारी सूर्यकांत तिवारी भी शामिल हैं। उनके रायपुर और महासमुंद स्थित मकानों पर कार्रवाई की गई थी। कोरबा के भी कुछ कारोबारियों के ठिकानों पर रेड हुई। इसके बाद सूर्यकांत ने दावा किया था कि इनकम टैक्स अफसर बार-बार उन पर दबाव बना रहे थे कि वह सीएम हाउस से जुड़े अधिकारी का नाम लें तो वह “छत्तीसगढ़ के एकनाथ शिंदे” बन सकते हैं। यानि छत्तीसगढ़ का मुख्यमंत्री। 

रानू साहू ने लिखा पत्र-बीमार थी, जांच में सहयोग करेंगे
इस बीच सोशल मीडिया पर कलेक्टर रानू साहू का एक पत्र भी वायरल हो रहा है। प्रवर्तन निदेशालय के जांच अधिकारी के नाम लिखे गए इस पत्र में कहा गया है कि वे 10 और 11 अक्तूबर को अवकाश पर थीं और हैदराबाद में अपना उपचार करा रही थीं। इस दौरान डॉक्टरों ने उनका एक माइनर ऑपरेशन भी किया है। उसकी रिपोर्ट भी पत्र के साथ अटैच करने की बात कही गई है। आगे बताया गया है कि वे 12 अक्तूबर से अपने कार्यस्थल रायगढ़ पहुंच गई हैं। जांच में पूरा सहयोग करने की भी बात है।

रानू साहू की मौजूदगी में होगी बंगले की जांच
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के नहीं होने पर ईडी ने उनके बंगले को सील कर दिया था। इसके साथ ही दो कर्मचारियों की तैनाती की गई थी। इस बंगले के चार कमरों को काफी अहम माना जा रहा है। अब कलेक्टर रानू साहू की मौजूदगी में संभवत: गुरुवार को बंगले की सील खोलेगी और उनके सामने ही जांच शुरू करेगी। बताया जा रहा है कि बुधवार देर शाम प्रवर्तन निदेशालय के डायरेक्टर संजय मिश्रा भी रायपुर पहुंच गए हैं। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं है। 

छत्तीसगढ़ में तीन दिनों से जारी है ईडी की कार्रवाई
छत्तीसगढ़ के कई शहरों में मंगलवार तड़के से ही ईडी की कार्रवाई जारी है। इस दौरान ईडी ने एक IAS अफसर के घर से करीब चार करोड़ रुपये की नकदी, सोना, करोड़ों की ज्वैलरी और दस्तावेज बरामद किए हैं। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि ये सब सामान कहां से बरामद किया गया है। कहा जा रहा है कि CRPF के करीब 200 जवान और छत्तीसगढ़ पहुंच गए हैं। रायपुर के अलावा रायगढ़,बिलासपुर, कोरबा में भी कार्रवाई जारी है। ईडी के टारगेट में कोयला और रेत का कारोबार करने वाले लोग ज्यादा हैं।

कोर्ट ने सभी को भेज दिया 8 दिनों की रिमांड पर

रायपुर। ED ने IAS समीर विश्नोई सहित तीन अन्य को स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां कोर्ट ने सभी को 8 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। बता दें कि कोयला कारोबार में वित्तीय लेन-देन और मनी लॉड्रिंग की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आईएएस समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और फरार चल रहे सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी को कोर्ट में पेश किया था। अपर सत्र न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान ईडी ने दो दिनों तक चली कार्रवाई के बाद चारों आरोपियों के ठिकानों से नगद समेत बरामद अन्य सामग्रियों की जानकारी दी। वहीं दूसरी ओर आईएएस समीर बिश्नोई के वकील एसके फरहान, लक्ष्मीकांत तिवारी के वकील फैजल रिजवी और कारोबारी सुनील अग्रवाल के वकील विजय अग्रवाल ने अपनी दलील पेश की। मीडिया से चर्चा करते हुए वकीलों ने कहा कि हमने रिमांड पर विरोध किया है। ED ने जो तरीका अपनाया वह गलत है, जो गिरफ्तार किया है, वह भी गैर कानूनी है। यह आईटी का मामला है ईडी का नहीं। आईटी के कार्रवाई में कैश मिले थे, उस पर ईडी ने कैसे कार्रवाई कर दी। हमने गिरफ्तारी का विरोध किया है।

Ro No. 13121/ 6 Ro No. 13119/ 8
Ro No. 13121/ 6
Ro No. 13119/ 8

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button