, सरकार ने किया विरोध तो बिफरे, बनारस के वोटर्स से पूछा ये सवाल सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि मंदिरों का पुनर्निर्माण कराया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। भाजपा नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने वाराणसी स्थित काशी विश्वनाथ और मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि मंदिरों के पुनर्निर्माण के लिए एक जनहित याचिका दाखिल कर निर्देश मांगा है। इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई। बुधवार को भी इस पर आगे सुनवाई होगी। हालांकि अपनी याचिका का विरोध किए जाने पर स्वामी ने केंद्र सरकार पर नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट करके वाराणसी की जनता से पूछा कि क्या वे इसे सहन करेंगे? सुब्रमण्यम स्वामी का कहना है कि काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि मंदिरों का पुनर्निर्माण कराया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दाखिल कर इस मामले में दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। उन्होंने बताया कि कोर्ट इस पर सुनवाई कर रहा है। उनका कहना है कि केंद्र सरकार का इस याचिका का विरोध करने का कोई तुक नहीं है। उन्होंने काशी की जनता से कहा कि वे इस पर अपनी राय दें। हालांकि सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट पर कई लोगों ने उनका ही विरोध किया है और कहा कि यह अपनी तरफ ध्यान खींचने और राज्यसभा सीट पाने की एक चाल है। ब्रूस वेन@JaiHe नाम के एक यूजर ने लिखा, “ये बेचारा कब से अटेन्शन के लिए फड़फड़ा रहा है लेकिन बीजेपी ध्यान नहीं दे रही। इसने सब कर के देख लिया, लेकिन एक बार काम निकल जाए, तो संघी किसी को नहीं पूछते। धीरे धीरे भक्त भी इसको इग्नोर करने लग जाएंगे। स्वामी एक दिन गुमनामी के अंधेरे में खो जाएगा….. शायद यही इसकी सजा होगी।” . वेंकटरमनैया@Venkataramanaia नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “बहुत खूब! भ्रमित करने वाला समय? भ्रमित करने वाली प्राथमिकताएं? भ्रमित करने वाले हित?और शांति और सद्भाव के लिए समग्र समावेशी दृष्टि के बिना!” डॉ. वीरेंद्र श्रीवास्तव@VIRENDRADR नाम के यूजर ने लिखा, “मोदी के पास बकवास सुनने का समय नहीं है। वे काम ही करते हैं।” @Imanoop89 नाम के यूजर ने पूछा, “अब जब दोनों जगह के केस पहले से ही चल रहे हैं तो आप कौन सा केस लड़ रहे हैं? अगर सरकार उसका विरोध कर रही है तो आप उसका प्रमाण भी प्रस्तुत करें…. सिर्फ़ हवाहवाई बातें नहीं….।” ज्योति प्रकाश एम@JyothiPrakashM7, “आपको उनकी टिप्पणियों पर क्या टिप्पणी करनी है।” बापूजी@Pippllee, “सनातन के पक्ष में सब कुछ अच्छा नहीं है, मोदी सरकार को स्वीकार्य नहीं है, जैसे उनकी सरकार ने जहरीले टीकाकरण के इंजेक्शन लगाकर नागरिकों को धोखा दिया।”
advertisement
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!
Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.
Related Articles
Check Also
Close