advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

बघेरा में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल स्पर्धा का आयोजन

ग्राम पंचायत बघेरा के तत्वावधान में छत्तीसगढ़़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया , जिसका प्रारंभ छत्तीसगढ़़ महतारी की पूजा अर्चना करके किया गया जिसमे मुख्य अतिथि श्री मोहनीश धनकर जी (जनपद सदस्य) , श्री शुभम पांडेय ( जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस ) , सरपंच हरीश देशमुख , पप्पु नेताम पंच,हुबलाल देशमुख , मोती निषाद ,शंकर नेताम , गिरीश साहू , रमाकांत साहू , देवलाल साहू , हाई स्कूल के प्राचार्य वायलेट सैमुल्स , गिरीश बम्बोले , राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष घनश्याम साहू , सभी सदस्य गण, जनपद से मुकेश बंछोर , सचिव मोहन लाल साहू , गोवर्धन निषाद , सभी महिला समूह , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता , बड़ी संख्या में ग्रामवासी सम्मलित हुये , छत्तीसगढ़़ पारंपरिक खेलो में बांटी , भौरा , बिल्लस ,100 मी दौड़ , खो खो , कब्बडी , लंगड़ी दौड़ अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया , जिसमें राजीव युवा क्लब की सहभागिता अहम रही , सरपंच में सफल कार्यक्रम के लिये सभी का आभार व्यक्त किया ।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button