छत्तीसगढ़बस्तर जिला
जगदलपुर : शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आवेदन आमंत्रित
जगदलपुर – 11 जून से 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं प्रस्तुतजगदलपुर 10 जून 2020अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तोकापाल के द्वारा विकासखण्ड दरभा क्षेत्रान्तर्गत नवीन ग्राम पंचायत डिलमिल-2, चितापुर-2, सेड़वा, मावलीपदर-2 टोपर, पखनार-2, कलेपाल, चन्द्रगिरी-2, छिन्दावाड़ा-2, छिन्दावाड़ा-3, कान्दानार एवं मुण्डागढ़ शासकीय उचित मूल्य की दुकान के संचालन हेतु आबंटन किया जाएगा। इस हेतु इच्छुक पंजीकृत सहकारी समितियां, ग्राम पंचायत, महिला समूह और वन सुरक्षा समिति से आवेदन 11 से 19 जून 2020 तक मंगवाए गए हैं। आवेदक कार्यालयीन अवधि में आवष्यक संपूर्ण दस्तावेज सहित कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी (रा.) तोकापाल में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।