एक घर में परिवार के सदस्यों ने रात का बना खाना खाया और उसके बाद काम पर चले गए। इसी बीच उन्हें उल्टियां होने लगी और चक्कर आने लगे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
पाली में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। डायलाना कल्ला गांव में रात का खाना खाने से पिता, बेटे और बेटी की तबीयत बिगड़ गई। तीनों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में शोक की लहर है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार डायलाना कल्ला निवासी सोहन मेघवाल के घर में मंगलवार की शाम मक्का की राब बनाया था। सोहन ने बताया कि बुधवार सुबह मां को छोड़ सभी ने मक्के का राब खाया। उसके बाद सभी ने शिकंजी बना कर पी। फिर खेत में काम करने चले गए। इसी दौरान काम पिता चेलाराम (45) पुत्र दलाराम मेघवाल, बहन गीता (23) पुत्री दलाराम और भाई उत्तम (20) पुत्र दलाराम को चक्कर आने लगे और उल्टी होने लगी। सभी को खिवाड़ा हॉस्पिटल ले जाया गया।
तबीयत में सुधार नहीं होने पर पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया, उसके बाद जोधपुर रेफर कर दिया गया। गुरुवार को इलाज के दौरान 20 साल के उत्तम मेघवाल की मौत हो गई। शुक्रवार को जोधपुर में पिता और पुत्री गीता ने भी दम तोड़ दिया। एक साथ जब तीन लोगों की गांव से अर्थियां उठी तो सभी की आंखें नम हो गई। परिवार के सदस्यों का यूं अकाल मौत की गोद में समा जाने से परिजन सदमे में हैं।