मामला डॉक्टर कुमुद मोहबे मेमो. हॉस्पिटल का
.राजनांदगांव। डॉक्टर कुमुद मोहबे मेमो. हॉस्पिटल की एस पी से शिकायत की गई है। डॉक्टर ने दी जान से मरवा देने की धमकी दी है।
डाक्टर कुमुन्द मोहबे मेमो. हास्पीटल बलदेव बाग में विगत दो वर्ष तीन माह से कार्य करने वाले छत्रेश्वर साव (अविनाश साव) ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि डाक्टर सुरभी मोहबे से खुन जांच रिपोर्ट को लेकर कहा सुनी हो गई जिससे डाक्टर के द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी गई है इस धमकी से मै और मेरा परिवार परेशान है। जिसके कारण मै भी अस्वस्थ हो गया हूँ । उन्हें एसपी से अनुरोध किया है कि जान की रक्षा करते हुए जो दो माह का वेतन भी बकाया है उसे भी दिलवाया जाये.
हॉस्पिटल को पूर्व में निगम ने दिया था नोटिस
29 अगस्त 2022 को भवन अनुज्ञा के अंतर्गत् स्वीकत पार्किंग स्थल का अन्य प्रयोजन उपयोग किये जाने हेतु पूर्व में राजनांदगांव नगर निगम के द्वारा डॉ. सौरभ मोहबे (मोहबे मेमोरियल हॉस्पिटल, बल्देवबाग वार्ड नं. 15) को नोटिस भी दिया जा चुका है जिसमें तीन दिवस के भीतर पार्किग परिसर को रिक्त कर पार्किंग हेतु उपयुक्त बनाये एवं पाकिँग का बोर्ड लगाए जाने के संबंध में नोटिस दिया गया था और जिसमें यदि ऐसा नहीं किया गया तो निगम उक्त संपूर्ण परिसर को सील करने की कार्यवाही करेगा।
जांच में हो सकते है कई बड़े खुलासे
डॉक्टर कुमुद मोहबे मेमो. हॉस्पिटल के संबंध में कुछ लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यदि हॉस्पिटल में अन्य मामलो की जांच होती है तो कई और खुलासे हो सकते है।

