छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर जिला

राज्यपाल ने दी स्वीकृति- विधानसभा अध्यक्ष को अब हर महीने दो लाख 20 हजार रुपये और मुख्यमंत्री को दो लाख 30 हजार रुपये वेतन-भत्ता मिलेगा

राज्य के माननीयों का वेतन बढ़ाने के संशोधन विधेयक पर सोमवार को राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मंजूरी दे दी। इससे विधानसभा अध्यक्ष को अब हर महीने दो लाख 20 हजार रुपये और मुख्यमंत्री को दो लाख 30 हजार रुपये वेतन-भत्ता मिलेगा। अभी यह राशि क्रमश: एक लाख 47 हजार और डेढ़ लाख रुपये थी।

बता दें कि जुलाई में हुए विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान राज्य सरकार ने माननीयों का वेतन-भत्ता बढ़ाने से संबंधित संशोधन विधेयक पेश किया था, जिसे सदन ने बिना चर्चा के ही सर्वसम्मति से पारित कर दिया था। विधायकों को अब वेतन-भत्ता मिलाकर हर माह एक लाख 60 हजार रुपये मिलेगा।

पद पहले अब

विधानसभा अध्यक्ष एक लाख 47 हजार दो लाख 20 हजार

मुख्यमंत्री एक लाख 50 हजार दो लाख 30 हजार

नेता प्रतिपक्ष एक लाख 30 हजार दो लाख 15 हजार

विधानसभा उपाध्यक्ष एक लाख 43 हजार दो लाख

मंत्री एक लाख 30 हजार दो लाख 15 हजार

विधायक

विवरण पहले नया

वेतन 20,000 20,000

निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 30,000 55,000

टेलीफोन भत्ता 5,000 10,000

दैनिक भत्ता 1,000 2,000

चिकित्सा भत्ता 10,000 15,000

विधानसभा अध्यक्ष

वेतन 32,000 47,000

निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 40,000 73,000

दैनिक भत्ता 2,000 2,500

विधानसभा उपाध्यक्ष

वेतन 28,000 35,000

निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 40,000 70,000

दैनिक भत्ता 2,000 2,500

नेता प्रतिपक्ष

वेतन 30,000 45,000

निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 40,000 70,000

दैनिक भत्ता 2,000 2,500

मुख्यमंत्री

वेतन 35,000 50,000

निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 40,000 80,000

दैनिक भत्ता 2,000 2,500

मंत्री

वेतन 30,000 45,000

निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 40,000 70,000

दैनिक भत्ता 2,000 2,500

इसके अतिरिक्त

– सत्र व समितियों की बैठक के दौरान प्रतिदिन एक हजार रुपये दैनिक भत्ता अतिरिक्त।

– सत्र व समितियों की बैठक में स्वयं के वाहन से आने वालों को 10 रुपये प्रति किलोमीटर की दरे से वाहन भत्ता।

– एक वर्ष में आठ लाख रुपये तक हवाई और रेलयात्रा की सुविधा।

पूर्व विधायकों को सुविधा

पेंशन

-पांच वर्ष तक विधायक रहने पर 35,000 रुपये प्रतिमाह।

-पांच से 10 वर्ष वालों को 300 रुपये

-11 से 15 वर्ष वालों को 400 रुपये

-16 या उससे अधिक वालों को 500 रुपये अतिरिक्त।

– चिकित्सा सुविधा- 15,000 रुपये प्रतिमाह अतिरिक्त।

– प्रतिवर्ष चार लाख रुपये तक हवाई और रेलयात्रा।

पड़ोसी राज्यों में विधायकों का वेतन

तेलंगाना- 2.50 लाख

महाराष्ट्र- 2.32 लाख

उत्तर प्रदेश- 1.87 लाख

झारखंड- 1.11 लाख

मध्य प्रदेश- 1.10 लाख

ओडिशा- 62 हजार

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button