गिरफ्तारी के लिए जीआरपी की कई टीमें लगी हुई हैं। संदिग्ध ठिकानों पर छापा भी मारा। जीआरपी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि बच्चा चोरी करने वाले व्यक्ति का सीसीटीवी फुटेज निकालकर तलाश जारी है।
मथुरा जंक्शन से बच्चा चोरी की वारदात को जीआरपी ने गंभीरता से लिया है। बच्चा उठाने वाले शातिर पर शिकंजा कसने के लिए सीसीटीवी फुटेज जारी कर दिए हैं। उधर, शातिर की तलाश में जीआरपी की कई टीम लगी हुईं हैं। बच्चे की सकुशल बरामदगी के लिए सिविल पुलिस ने भी मदद ली गई है।
दो दिन पूर्व जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 8/9 के बीच से रात के समय करीब सात माह का बच्चा चोरी हो गया था। बच्चे की मां ने राधा पत्नी करन सिंह निवासी परखम फरह ने जीआरपी को इसकी जानकारी दी। जीआरपी ने जिस स्थान पर वह सोये थे, उस स्थान की जब सीसीटीवी फुटेज निकालीं तो एक अधेड़ व्यक्ति बच्चे को ले जाता दिखाई दिया। बच्चा चोरी करने वाली फुटेज को निकालकर व्यक्ति के फोटो भी जारी कर दिए हैं।