advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान अंतर्गत जिले में 5000 एनीमिक किशोरी बालिकाओं एवं एनीमिक महिलाओं हेतु पौष्टिक गर्म भोजन का शुभारंभ


– जिले के सभी विकासखंडों में आयोजन
– सुपोषित बच्चों एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित हितग्राहियों का किया गया सम्मान

राजनांदगांव । मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत जिले के सभी विकासखंडों एवं दूरस्थ सेक्टरों में 15 से  49 आयु वर्ग के किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं के लिए पौष्टिक गर्म भोजन का शुभारंभ किया गया। कलेक्टर श्री डोमन सिंह के मार्गदर्शन में जिले में संचालित 3010 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से चिन्हांकित 5000 किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं में  व्याप्त एनीमिया को दूर करने के लिए पौष्टिक गर्म भोजन प्रदान किया जाएगा। इस दौरान उपस्थित किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं को स्वास्थ्य एवं पोषण तथा एनीमिया के कारण, लक्षण व उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रदत्त जानकारी पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा सही जवाब देने वाली किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं को पुरस्कृत किया गया। जिले में गंभीर कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुपोषण पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य किया जा रहा है और उन्हें पौष्टिक भाजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

कार्यक्रम में गंभीर कुपोषण से बाहर आने वाले बच्चों के पालकों, एनीमिया से मुक्त होने वाली महिलाओं एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की तीनों किश्त से लाभान्वित हितग्राहियों को आमंत्रित अतिथियों द्वारा उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित अतिथियों तथा उपस्थित माताओं को पोषण रक्षा सूत्र बांधकर उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की गई। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा सहायिकाओं द्वारा रेडी टू ईट से निर्मित व्यंजन, छत्तीसगढ़ी व्यंजन तथा स्थानीय भाजियों की प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों एवं अधिकारियों द्वारा किशोरी बालिकाओं तथा महिलाओं को पौष्टिक गर्म भोजन की थाली परोसी गई। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कुपोषण एवं एनीमिया मुक्त समाज के निर्माण पर बल दिया तथा स्वास्थ्य व पोषण के महत्व को बताया।
जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेजकुंवर नेताम, विधायक डोंगरगढ़ श्री भुनेश्वर बघेल, विधायक खैरागढ़ सशोदा वर्मा, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख, जिला पंचायत सदस्य, जनपद अध्यक्ष, जनपद उपाध्यक्ष सहित मुख्य कार्यपालन अधिकारी, परियोजना अधिकारी , पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधि व आम नागरिक उपस्थित थे।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button