advertisement
छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : विश्व फोटोग्राफी दिवस पर जिला फोटोग्राफिक सोसायटी एवं नगर निगम द्वारा आज   चौपाटी के पास चतुर्थस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित

महापौर व आयुक्त ने किया शुभारंभ

राजनांदगांव । विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर जिला फोटोग्राफिक सोसायटी राजनांदगांव एवं नगर निगम राजनांदगांव के संयुक्त तत्वाधान में आज 18 अगस्त 2022 को चौपाटी एवं रानीसागर परिसर में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चतुर्थस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गयी, प्रतियांेगिता का शुभारंभ महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख एवं निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने किया। चार वर्ग में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम वर्ग में 12वीं तक के शालेय विद्यार्थी भाग लिये, द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत महाविद्यालयीन के विद्यार्थी, तृतीय वर्ग में प्रेस फोटोग्राफर, तथा चतुर्थ वर्ग में स्वतंत्र छायाकारों ने भाग लिया, इस प्रकार लगभग 50 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। इस अवसर पर महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी व श्री संतोष पिल्ले, पार्षद श्री महेश साहू विशेष रूप से उपस्थित थे।
महपौर श्रीमती हेमा देशमुख ने विश्व फोटोग्राफी दिवस की बधाई देते हुये कहा कि जिला फोटोग्राफीक सोसायटी के सहयोग से नगर में पिछले वर्ष से फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसमें नरेश वॉच एण्ड डिजीटल जोन का भी विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसके लिये मैं आप लोगो का हृदय से आभर व्यक्त करती हूॅ और सभी प्रतिभागियों को शुभकामना देती हूॅ। उन्होंने कहा कि फोटोग्राफरों की प्रतिभा को निखारने उक्त आयोजन किया जा रहा है। हमारा संस्कारधानी प्रतिभा का धनी है, यहा के लोग खेल के साथ साथ अन्य गतिविधियांे मे भी अपना वर्चस्व दिखा रहे है। छोटे से बड़े फोटोग्राफर प्रतियोगिता के माध्यम से अपना जोहर दिखायेगे। मैं इनके उज्जव भविष्य की कामना करती हूॅ।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि 19 अगस्त को विश्व फोटोग्राफी दिवस मनाया जाता है, राजनांदगांव पहला नगर निगम है जो फोटोग्राफरों की प्रतिभा को निखारने प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। महापौर महोदया ने प्रतियोगिता के लिये बजट में भी प्रावधान रखा है, उन्होंने कहा कि फोटोग्राफरों की अपनी अलग नजरिया होती है, उसे बेहतर तरीके से दिखाना है। चयनित प्रतिभागियों को पुरूस्कार भी दिया जायेगा। मैं सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूॅ एवं जिला फोटोग्राफी सोसायटी सहित मार्ग दर्शक श्री राजेश स्वर्णकार एवं नरेश वॉच एवं एण्ड डिजीटल जोन का विशेष आभार व्यक्त करता हूॅ।
फोटोग्राफिक सोसायटी के अध्यक्ष एवं छायाकार श्री राजेश स्वर्णकार ने चतुर्थस्तरीय फोटोग्राफी प्रतियोगिता के नियम के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि प्रथम वर्ग में 12वीं तक के शालेय विद्यार्थी को पोट्रेट, लैण्ड स्केप, मैक्रो रूल आफ वर्ड, पर्सपेक्टिव विषय पर फोटो प्रदर्शित करना है, उसी प्रकार द्वितीय वर्ग में खुली प्रतियोगिता के तहत 12वीं से उपर के विद्यार्थी रूल आफ वर्ड या लीडिंग लाईन, हारर्मोनिक कलर्स टेक्सचर, लो एंगल फोटोग्राफी, मोनो क्रोमोंटिक फोटोग्राफी, तृतीय वर्ग में प्रेस छायाकार जिन्हें नगर निगम निर्माण सौदर्यीयकरण, सुंदर राजनांदगांव, पाईंट आफ इंट्रेस्ट, कोई गतिशील कार्य या ड्रामा एवं लिंडिंग लाईन फोटोग्राफी तथा चतुर्थ वर्ग में स्वतंत्र छायाकार जिन्हंे मोनोक्रोमेंटिक प्रकृति, पैटर्न बेस फोाटोग्राफी, एबस्ट्रेक्ट फोटोग्राफी पार्ट आफ लैण्ड स्केप एवं लीडिंग लाईन फोटोग्राफी विषय पर फोटोग्राफी करना है। इस अवसर पर प्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी व नगर निगम अमला सहित एवं जिला फोटोग्राफी सोसायटी के अशोक श्रीवास्तव, गिरीश शर्मा, मनोज देवांगन, मनोज राठोर, सुनिल देवांगन, जशविंदर ंिसह निकू आदि उपस्थित थे।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button