राजनांदगांव । शासन द्वारा 20 अगस्त को सद्भावना दिवस मनाए जाने के निर्देश प्राप्त हुये थे। चुकि 19 एवं 20 अगस्त को शासकीय अवकाश होने के कारण 18 अगस्त को अपरान्ह 4ः30 बजे सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा लिये जाने शासन द्वारा निर्देश दिये गये, निर्देश के अनुक्रम में आज नगर निगम सभागृह में निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने सद्भावना दिवस पर अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रतिज्ञा दिलायी।
आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सद्भावना दिवस पर प्रतिज्ञा दिलायी कि हम जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करेंगे। हम पुनः प्रतिज्ञा करते है कि हम हिंसा का सहारा लिये बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और सवैधानिक माध्यम से सुलझायेगें। इस अवसर पर उपायुक्त श्री सुदेश कुमार सिंह, कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना ंिसंह यादव, समाज कल्याण अधिकारी श्री भूपेन्द्र वाडेकर,महापौर परिषद के सचिव श्री संजीव कुमार मिश्रा, प्रोग्रामर श्री पंकज चंद्रवंशी, प्र. कार्यालय अधीक्षक श्री अशोक चौबे सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

0 20 1 minute read