राजनांदगांव । नगर विकास की कडी में नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली के अलावा सामुदायिक भवन, उद्यान, मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा है। इसी कडी में आज महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने वार्ड नं. 13 स्थित गौरी नगर मैदान के पास महापौर निधि अंतर्गत 3.36 लाख रूपये की लागत से नुरानी मंजिल सामुदायिक भवन में बाउण्ड्रीवाल निर्माण का भूमिपूजन पूजा अर्चना कर श्रीफल फोड कर किया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य श्री हफीज खान, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री मधुकर वंजारी व श्री संतोष पल्ले, वरिष्ठ सभापति व वार्ड के पार्षद श्री समद खान, पार्षद श्री महेश साहू, अधिवक्ता श्री एच.बी. गाजी, श्रीमती शबीहा गाजी विशेष रूप से उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में वार्ड के सर्वश्री जाकीर खान, नागेश्वर बंजारे, निर्मला यादव, शीला दुबे ने अतिथियों का पुष्प गुच्छ से आत्मीय स्वागत किया। स्वागत तत्पश्चात अतिथियों द्वारा सामुदायिक भवन में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर, श्रीफल फोड कर भूमिपूजन किया गया।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती हेमा देशमुख ने कहा कि नगर निगम द्वारा मूलभूत सुविधा रोड नाली निर्माण सहित राज्य प्रवर्तित योजनांतर्गत सामुदायिक भवन,मुक्तिधाम उन्नयन, तालाब सौदर्यीकरण, उद्यान निर्माण कार्यो के लिये शासन द्वारा स्वीकृत राशि से सभी वार्डो में विकास कार्य कराये जा रहे है, इसी कडी में आज महापौर निधि अंतर्गत वार्ड नं. 13 में नुरानी मंजिल सामुदायिक भवन में बाउण्ड्रीवाल निर्माण किया जायेगा, जिसका आज भूमिपूजन किया गया, उक्त निर्माण कार्य प्रांरभ कर गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया जायेगा ताकि वार्ड वासियों को इसका लाभ मिल सके। इस अवसर पर उप अभियंता श्री दीपक माहला सहित वार्डवासी उपस्थित थे।

0 213 1 minute read