advertisement
छत्तीसगढ़दन्तेवाड़ा जिला (दक्षिण बस्तर)

दंतेवाड़ा : आदिवासी टेक्टर ट्राली योजनांतर्गत मंगूराम को 10.63 लाख की राशि का चेक प्रदान किया गया

विश्व आदिवासी दिवस पर एकलव्य आवासीय विद्यालय कटेकल्याण के छात्राएं हुई सम्मानित
134 हितग्राहियों को मिला वनअधिकार मान्यता पत्र

दंतेवाड़ा, 9 अगस्त 2022। विश्व आदिवासी दिवस के इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा विकासखंड गीदम अंतर्गत ग्राम कोरलापाल मेंडका पारा निवासी मंगूराम इस्तामी को आदिवासी टेªक्टर ट्राली योजनांतर्गत 10.63 लाख की राशि का चेक प्रदान किया गया। वर्ष 2021-22 में कक्षा दसवीं में 90 प्रतिशत के उपर प्राप्त किए गए एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय कटेकल्याण के छात्राओं कु. खुशबू आर्य, कु. प्रियंका रवा को 92.2 प्रतिशत, कु. उमेश्वरी नरेटी 91.5 प्रतिशत लाने पर सम्मानित किया गया। जिले के 123 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र के साथ ऋण पुस्तिका का वितरण किया गया। नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 दंतेवाड़ा के 9 लोगों रघुनंदन नेताम(0.0616), दशायवती बघेल (0.0293), सविता मंडावी (0.0080), चम्पा भोगामी(0.0169), दन्ताराम पदामी (0.0400), सुखराम पदामी(0.0400), गंगी पदामी(0.0400), लच्छूराम मंडावी(0.0400), हूंगा मंडावी (0.0400), बारसूर वार्ड नंबर 10 से सोमाराम कश्यप(0.0880), ग्रामीण क्षेत्र में कोरलापाल से कंवलदई (0.4600), उरधर (0.6500), ग्राम बिंजाम से पार्वती (0.2300) को वन अधिकार मान्यता पत्र दिया गया। सामुदायिक वन संसाधन अंतर्गत ग्राम मेंडोली (166.5600)को मान्यता पत्र का वितरण किया गया। महात्मा गांधी नरेगा योजनाअंतर्गत विगत वर्षों में 2956 वन अधिकार पट्टाधारी परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाए जाने हेतु हितग्राही मूलक जैसे-भूमि समतलीकरण, कुंआ, नाडेप, पक्का फ्लोर, गाय शेड, बकरी शेड, तालाब कार्य की स्वीकृति प्रदान किया गया है। जिससे वे आर्थिक स्वावलंबन प्राप्त कर रहें है। इसी क्रम में आज विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर सांकेतिक रूप से 20 वनाधिकार पट्टाधारी परिवारों को भूमि समतली, मेड़ बंधान कार्यों के प्रशासकीय स्वीकृति आदेश की प्रति प्रदान किया गया।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button