कवर्धा, 09 अगस्त 2022
महानिदेशक नगर सेना मुख्यालय एवं कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देशानुसार जिला सेनानी व्ही.के.तिर्की, मंगलु मंडावी, भगोल सिंह मेरावी सहित 50 स्वयं सेवी महिला एवं पुरूषों द्वारा विगत दिनों कार्यालय नगर सेना ग्राम छिरहा में 500 नग छायादार एवं फलदार पौधा रोपण किया गया।