रायपुर । आजाद चौक पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चार लाख रुपये नकदी रकम जब्त की गई है। आरोपितों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। होटल राधे इन में जुआ चल रहा था। पुलिस ने छापा मारकर आशीष अग्रवाल, देव कुमार, योगेश अग्रवाल, प्रेमचंद, अशोक तिवारी, नरेश मलंग, संतोष शुक्ला, मनीष मित्तल, राजीव मलंग और विजय गुरका को पकड़ा है।

0 757 Less than a minute