राजनांदगांव: चोरी का मोबाईल फोन बेचने ग्राहक की तलाश कर रहे आदतन चोर पुलिस के गिरफ्त में- 36 घंटे के भीतर चोरी के 03 प्रकरणो का खुलासा कर, आदतन चोरो को भेजा गया जेल
आदतन चोरो से 06 नग मोबाईल फोन, 01 नग गैस सिलेण्डर, चावल, दाल व घटना में प्रयुक्त राड जुमला कीमती 56,400/रू जप्त।
दो विधि से संघर्षरत बालक चोरी गये के टी.वी./किराने सामग्री सहित पकडे गये।
आरोपीगण :-
- गोकुल मालेकर पिता राजेन्द्र मालेकर उम्र 24 साल साकिन मोचीपारा डोंगरगढ
- पीयुष सिंह परिहार पिता विजय सिंह उम्र 22 वर्ष साकिन कश्मीरीपारा डोंगरगढ
- रोहित गिन्दौडे पिता सेवक गिन्दौडे उम्र 20 वर्ष साकिन मोचीपारा डोंगरगढ़
- 02 विधि से संघर्षरत बालक निवासी डोंगरगढ़
राजनांदगांव . प्रार्थी-पराग बावनकर पिता पूनाराम बावनकर उम्र 21 वर्ष निवासी नाकापारा डोंगरगढ का दिनांक 02/08/2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की बस स्टैण्ड स्थित मोबाईल दुकान से किसी
अज्ञात चोर के द्वारा दिनांक 01/08/2022 की दरम्यानी रात्रि में दुकान का सटर का ताला तोडकर 06 नग मोबाईल फोन एंव नगदी रकम 3000/रू जुमला 54000/रू को चोरी कर ले गये है।दूसरे दिन दिनांक 03/08/2022 को प्रार्थिया सुनीता यादव आंगनबाडी कार्यकर्ता डोंगरगढ द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की दरम्यानी रात्रि में किसी अज्ञात चोर के द्वारा श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड स्थित आंगनबाडी केन्द्र का ताला तोडकर 01 नग गैस सिलेण्डर, 50 किलो चावल, 05 किलो अरहर की दाल जुमला कीमती 4000/रू को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 574 /2022, 576/2022 एंव
579/2022 धारा 457,380 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव प्रफुल्ल ठाकुर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डोंगरगढ़ श्रीमति नेहा पाण्डेय एंव पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ कृष्ण कुमार पटेल,के दिशानिर्देश पर निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार स्वर्णकार थाना प्रभारी डोंगरगढ द्वारा चैलेंज के रूप में लेते हुये अज्ञात आरोपियो की पता साजी हेतु अलग-अलग पुलिस टीम बनाई गई, क्षेत्रीय स्तर पर सूचना एकत्रित करने हेतु रवाना किया गया।दौरान जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ की 02 व्यक्ति रेल्वे स्टेशन चौक पर संदिग्ध अवस्था में औने-पौने भाव पर मोबाईल भेजने के फिराख में घुम रहे है, सूचना तस्दीक हेतु बिना विलंब किये टीम रवाना कर घेराबंदी कर संदेहियो को पकडकर अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया है। जिसे सख्ती से पूछताछ करने पर बस स्टैण्ड स्थित बावनकर मोबाईल दुकान से 06 नग मोबाईल फोन एंव श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड पर स्थित आंगनबाडी से 01 नग गैस सिलेण्डर, चावल, दाल को चोरी करना बताये है। जिसे विधिवत जप्त कराया गया है। आरोपीगण को दिनांक 04.08.22 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
महत्वपूर्ण भूमिका- सउनि तुलाराम बांक, सउनि अशोक कुमार साहू, सउनि धन्ना सिन्हा, प्र.आर.अजीत टोप्पो,
प्र.आर. नवीन क्षत्रिय, आर. चन्द्रप्रताप सिंह, आर. गजेन्द्र भारद्वाज, आर. मनोज हरमुख, आर. प्रेयांस सिंह, आर.श्री
निवास, आर.परस ध्रुव, आर. भूपेन्द्र कंवर, आर. खुबसिंह ठाकुर की भूमिका सराहनीय रहा।