चौथे दिन भी इनकम टैक्स की कार्रवाई, नामचीन अस्पतालों के डॉक्टरों के 25 संदिग्ध बैंक लॉकर किए गए सीज
आयकर विभाग को फरीदाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर के नामचीन अस्पतालों द्वारा पैसों के गलत इस्तेमाल की सूचना मिली थी
फरीदाबाद: शहर के चार नामचीन अस्पतालों पर आयकर विभाग की रेड चौथे दिन भी जारी रही। टीम ने डॉक्टरों के करीब 25 संदिग्ध बैंक लॉकरों को सीज कर दिया है। इनमें भारी संख्या में कैश के साथ सोने चांदी के आभूषण और बेनामी प्रॉपर्टी के कागजात होने की संभावना है।
आयकर विभाग को फरीदाबाद समेत दिल्ली-एनसीआर के नामचीन अस्पतालों द्वारा पैसों के गलत इस्तेमाल की सूचना मिली थी। इस पर फरीदाबाद आयकर विभाग की ओर से 35 विशेष जांच टीमें गठित की गई। इनका नेतृत्व इन्वेस्टिगेशन विभाग के अतिरिक्त निदेशक भारत भूषण गर्ग के किया। इसमें दिल्ली, हिसार और करनाल आयकर विभाग का भी सहयोग लिया गया। टीम की ओर से चौथे दिन भी सेक्टर-8 और 19 स्थित सर्वोदय अस्पताल और मालिक के निवास पर, अजरौंदा चौक स्थित एसएसबी अस्पताल, सेक्टर-16ए स्थित मेट्रो अस्पताल ग्रुप और एकॉर्ड अस्पताल सहित दिल्ली एनसीआर के 35 से अधिक संस्थानों में जांच जारी रही।
मेडिकल कंपनियों के वाउचर भी मिले: सूत्रों के अनुसार इस दौरान टीम को डॉक्टरों के पास से अब तक करीब पांच करोड़ का कैश, 12.50 करोड़ का सोना मिल चुका है। शनिवार को जांच में 25 बैंक लॉकर मिले हैं। इनके बारे में डॉक्टर कोई खास जानकारी आयकर विभाग की टीम को नहीं दे पाए हैं इसलिए इन्हें संदिग्ध मानते हुए कब्जे में लेकर सीज कर दिया गया है। पिछले दिनों कुछ विशेष मेडिकल कंपनियों के वाउचर भी मिले चुके हैं। आशंका है, अस्पतालों ने कुछ विशेष दवा कंपनियों को लाभ पहुंचाया है। मोबाइल, लैपटॉप, फोन की वॉट्सऐप चैट की जांच की जा रही है। कागजातों की स्क्रीनिंग जारी है। अधिकारियों का कहना है कई बड़े खुलासे किए जाएंगे।