मुंगेली 30 जुलाई 2022
कलेक्टर राहुल देव के निर्देश पर बुंदेली थोक सब्जी मंडी से सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाया गया। एसडीएम अमित कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही उनके मार्गदर्शन में राजस्व विभाग की टीम द्वारा किया गया और वहां ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुव्यवस्थित किया गया। उन्होंने बताया कि मंडी में थोक एवं खुदरा व्यापारियों की समस्या भी सुनी गई और उन्हें नियमानुसार निराकरण का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर तहसीलदार मायानंद चंद्रा सहित राजस्व टीम मौजूद थे।