दुर्ग। अपनी पत्नी पर चारित्रिक संदेह करने वाले एक व्यक्ति ने बुधवार की रात को अपनी ही डेढ़ साल की दूधमुंही की गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटी की हत्या करने के बाद आरोपित ने खुद ही अपने छोटे भाई को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद छोटे भाई ने पाटन पुलिस को फोन किया और अपने भाई को गिरफ्तार करवाया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की है।
पुलिस ने बताया कि ग्राम सिपकोना निवासी आरोपित योगेश कुमार टंडन (30) ने अपनी ही ढाई साल की बेटी लावण्या टंडन उर्फ मिनी की गला घोंटकर हत्या कर दी। जांच में पता चला कि आरोपित अपनी पत्नी सरस्वती टंडन के चरित्र पर संदेह करता था। आरोपित के चार बच्चे वेदिका टंडन (9), हंषिका टंडन (7), लावण्या उर्फ मिनी टडन (ढाई साल) और जतिन टंडन (डेढ़ साल) हैं। जिसके चलते वो अपनी पत्नी व बच्चों से हमेशा मारपीट करता था। बुधवार की रात भी करीब 10ः45 बजे आरोपित अपने बच्चों से मारपीट कर रहा था। तभी आरोपित के छोटा भाई ईश्वर टंडन उसकी मंझली बेटी हंषिका को अपने कमरे में ले गया और सुला दिया। उसकी बड़ी बेटी वेदिका, मृतका लावण्या और छोटा बेटा जतिन उसके साथ ही थे। आरोपित ने आक्रोश में आकर अपनी ढाई साल की बेटी लावण्या की गला घोंटकर हत्या कर दी। कुछ देर बाद करीब 11 बजे वो खुद ही रोते हुए अपने भाई ईश्वर टंडन के पास पहुंचा और बताया कि उसने लावण्या का गला घोंट दिया है। जिससे उसकी जीभ बाहर आ गई है और उसकी सांस नहीं चल रही है। इसके बाद ईश्वर टंडन ने रात में ही पाटन पुलिस को जानकारी दी। जिसके बाद पाटन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को जब्त किया और आरोपित योगेश कुमार टंडन को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या की धारा के तहत कार्रवाई की।