राजनांदगांव। प्रधानमंत्री मुद्रा लोन दिलाने के नाम से बेरोजगार से दो लाख रुपये ठगी करने का मामला सामने आया है। अज्ञात ठगों ने 21 फरवरी से चार मार्च 2022 तक अलग-अलग खाता नंबरों में दो लाख पांच हजार रुपये जमा करा लिए। इसके बाद भी प्रार्थी चेलक राम कुर्रे को लोन नहीं मिल पाया। लोन नहीं मिलने पर ठगी का एहसास हुआ।
प्रार्थी ने ठेलकाडीह थाना में अज्ञात ठगों के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। ग्राम बासुला निवासी चेलक राम कुर्रे को किराना दुकान खोलने के लिए लोन की आवश्यकता थी। उसने आनलाइन लोन के लिए सर्च किया। इंडिया बुल्स धनी पर्सनल लोन की साइट में जाकर लोन के लिए आनलाइन आवेदन किया। आनलाइन आवेदन करते ही अज्ञात ठग ने प्रार्थी के पास कालकर अपना नाम आनंद कुमार मुद्रा लोन एजेंट बताया। सबसे पहले ठग ने आवेदन शुल्क के नाम पर 2500 रुपये जमा करा लिया। कुछ देर बाद ठग ने प्रार्थी के मोबाइल नंबर पर पीएमइजीपी पोर्टल एप्लीकेशन का यूजर आइडी और पासवर्ड भेजा। यूजर आइडी और पासवर्ड डालने के बाद प्रार्थी का नाम शो हुआ। जिसके बाद ठग ने लोन पास करने के लिए बार कोड में 33 हजार रुपये दिखाने की बात कहीं। जिसके बाद प्रार्थी ने खाता में 33 हजार रुपये जमा किया।
अज्ञात ठगों ने प्रार्थी को अलग-अलग खाता नंबर देकर रकम जमा करा लिए। यहीं नहीं ठगों ने रकम वापसी और 35 प्रतिशत सब्सिडी मिलने का भी झांसा दिया। ठगों ने प्रार्थी से कहा कि मुद्रा लोन के लिए जितनी भी राशि जमा की है सब जुड़कर मिलेगा। लेकिन प्रार्थी को एक रुपये भी लोन के रूप में नहीं मिला। मुद्रा लोन नहीं मिलने के बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। प्रार्थी ने कर्ज लेकर ठगों के खातों में राशि जमा कराई। मामले में पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुट गई है।