advertisement
छत्तीसगढ़

रेप की घटना के विरोध में BJP का राजभवन तक पैदल मार्च, राज्यपाल से की ये मांग तो कांग्रेस ने बताया नौटंकी

छत्तीसगढ़ के रायपुर में बीजेपी के सभी दिग्गज नेताओं ने राजभवन तक पैदल मार्च किया है. बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने जांजगीर-चांपा में हुए निर्भया जैसी रेप की घटना के विरोध में राजभवन कूच किया और आरोपी के खिलाफ तत्काल फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई करने की मांग को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बीजेपी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला तो कांग्रेस ने भी बीजेपी के पैदल मार्च को नौटंकी बताया है.

बीजेपी ने की राज्यपाल से मुलाकात
दरअसल कुछ दिन पहले जांजगीर-चांपा जिले में रेप की एक घटना सामने आई थी. इस मामले पर बीजेपी ने कानून व्यवस्था के सुधार के लिए राज्यपाल अनुसूईया उइके से मुलाकात की है. इससे पहले बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय के नेतृत्व में प्रदेशभर से सभी दिग्गज बीजेपी नेताओं ने बीजेपी कार्यालय से राजभवन तक पैदल मार्च किया. इस मार्च में पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह भी शामिल हुए थे. 

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष ने क्या कहा
इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर रेप जैसी घटनाओं पर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से कोई भी नेता जनप्रतिनिधि मिलने नहीं गया. अगर कोई घटना गैर कांग्रेस शासित राज्यों में होती है तो कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता भी वहां जाकर राजनीति करने लगते हैं. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में अघोषित आपातकाल लगा दिया है जिसकी वजह से पीड़िता को न्याय मिलने में विलंब हो रहा है.

रमन सिंह ने सरकार पर साधा निशाना
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ में माता बहनों की अस्मिता के साथ लगातार खिलवाड़ हो रहा है. कानून व्यवस्था रोज बिगड़ती जा रही है. रोज 12 से ज्यादा घटनाएं हो रही हैं. इस राज्य में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है, ना डर है ना भय. अपराधी परिजनों को बोल के गया है कि मैं लौट कर आऊंगा और फिर तुम लोगों को ठीक करूंगा. अपराधी की इतनी हिम्मत कहां से आ रही है. 

कांग्रेस ने कहा-नौटंकी कर रही बीजेपी 
इधर कांग्रेस ने बीजेपी के पैदल मार्च को नौटंकी बताया है. संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि, बीजेपी राज्य में मुद्दों के दिवालियेपन से जूझ रही है. अकलतरा की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. घटना के बाद अपराधियों को पकड़ लिया गया  तो उसके बाद भाजपाई किस बात के लिये रैली निकाल रहे हैं? बीजेपी छत्तीसगढ़ के पास जनहित के विषय पर आंदोलन करने के लिए कुछ नहीं बचा है इसलिये महिलाओं के प्रति तथाकथित बढ़ते अपराध के नाम से घड़ियाली आंसू बहा रहे है.

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button