हाईवे पर बस ने ट्रक को मारी जोरदार टक्कर, दो की मौत 15 घायल, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से निकली श्रद्धालुओं से भरी बस महाराष्ट्र के साकोली गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना में राजनांदगांव के रहने वाले 2 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है. वहीं इस घटना में 15 से ज्यादा श्रद्धालु घायल हैं. जिन्हें महाराष्ट्र के साकोली के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को रायपुर के एम्स रेफर किया गया है.
दो श्रद्धालुओं की मौत,15 से ज्यादा घायल
दरअसल छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के छुरिया ब्लॉक के ग्राम अछोली से तीर्थ दर्शन के लिए निकली बस लौटते वक्त गुरुवार सुबह हादसे का शिकार हो गई. इस भयानक हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई. वहीं 10 गंभीर रूप से घायल हैं. इस सड़क दुर्घटना में सभी एक ही परिवार के सदस्य और रिश्तेदार थे. यह हादसा तब हुआ जब बस महाराष्ट्र के साकोली में राजनांदगांव आते समय हाईवे में खड़े ट्रक से भिड़ गई जिससे बस का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.
निकले थे धार्मिक स्थलों के दर्शन करने
इस सड़क हादसे में छुरिया जनपद पंचायत उपाध्यक्ष एकांत चंद्राकर के परिवार के और आसपास के चालीस लोग धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए उज्जैन, सीहोर और आसपास के हिस्से में गए थे. यात्रा पर जाने वाले सभी रिश्तेदार, पड़ोसी, सगे संबंधी और मित्र हैं. करीब डेढ़ महीने पहले सभी ने एक राय होकर धार्मिक स्थलों के दर्शन के लिए जाने की योजना तैयार की थी. इनमें से कई रिश्तेदार दुर्ग, भिलाई और राजनांदगांव के रहने वाले हैं. दर्शन के बाद बस नागपुर-रायपुर हाईवे से वापस लौट रही थी.
ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा
गुरुवार सुबह साकोली में हाईवे पर बस के चालक ने खड़े ट्रक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर को झपकी आने से यह दुर्घटना हुई है. बताया जा रहा है कि बस काफी तेज रफ्तार में थी. इसके चलते भिड़ंत से बस का सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं बस के सामने हिस्से में बैठी 65 वर्षीय पुष्पांजलि शर्मा और 45 वर्षीय बंटी चंद्राकर की मौके पर मौत हो गई. पुष्पांजलि शर्मा रायपुर और बंटी चंद्राकर दुर्ग के रहने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक सभी यात्री छुरिया से रवाना हुए थे. हादसे के बाद बस में सवार श्रद्धालुओं ने बताया कि टक्कर के वक्त बस में एक बड़ा झटका आया. तब ज्यादातर यात्री सो रहे थे. झटके की वजह से कई यात्रियों को अंदरुनी चोटें भी आई हैं. बस में सवार लोगों ने बताया कि बस की रफ्तार तेज थी, जिसके चलते हादसा हुआ.