advertisement
छत्तीसगढ़

सूरजपुर : जिले के दुरस्थ क्षेत्र बिहारपुर नवाटोला, कुबेरपुर में अवैध खाद भंडारण पर तहसीलदार बिहारपुर टीम की बड़ी कार्रवाई

79 बोरी डी.ए.पी. खाद एवं  700 बोरी अन्नदाता जीबो खाद बिना किसी वैध दस्तावेज के कारण किया गया जब्त

कलेक्टर ने खाद, बीज एवं कीटनाशक की कालाबाजारी को रोकने तथा गुणनियंत्रण हेतु की टीम गठित

कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा के निर्देश पर ग्राम नवाटोला एवं कुबेरपुर तहसील बिहारपुर में अवैध रूप से खाद भण्डारण की सूचना पर 13 जुलाई को तहसीलदार बिहारपुर श्री संजय शर्मा के नेतृत्व में खाद गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया। जहां ग्राम नवाटोला के खाद विकेता प्रेमलाल के गोदाम में 79 बोरी डी.ए.पी. खाद बिना किसी वैध दस्तावेज के प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर अग्रिम कार्यवाही की गई है। इसी तरह ग्राम कुबेरपुर में भी मोतीलाल यादव के खाद दुकान से 700 बोरी (35 टन) अन्नदाता जीबो खाद बिना किसी वैध दस्तावेज के प्राप्त हुआ जिसे जब्त कर कार्यवाही की गई  है। कार्यवाही में तहसीलदार श्री संजय शर्मा बिहारपुर, श्री कमला प्रसाद यादव राजस्व निरीक्षक, श्री भरतराम पैकरा पटवारी, श्री ओमप्रकाश पटवारी, श्री शशिकांत पैकरा ग्रा.कृ.वि.अ, श्री मोतीलाल आरक्षक थाना बिहारपुर का विशेष सहयोग रहा।
      
    गौरतलब है कि कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा ने जिले में कृषकों के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद, बीज एवं कीटनाशक की उपलब्धता सुनिश्चित कराने, विक्रय प्रतिस्थानों का निरीक्षण करने, खाद, बीज एवं कीटनाशक की कालाबाजारी को रोकने तथा गुणनियंत्रण हेतु उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985, बीज अधिनियम 1966 एवं कीटनाशी अधिनियम 1968 (नियम 1971) के प्रावधानों के तहत आवश्यक कार्यवाही हेतु राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का संयुक्त रुप से विकासखंड स्तरीय निरीक्षण दल का गठन किया गया है। जिसमें सूरजपुर से दल प्रभारी श्री संजय राठौर तहसीलदार, श्री निरजकांत तिवारी, सहायक दल प्रभारी श्री एनपी सिंह वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, श्री अनिल सोनी कृषि विकास अधिकारी, भैयाथान से श्री ओपी सिंह तहसीलदार, सहायक प्रभारी दल अधिकारी श्री अशोक कुमार सोनवानी, वरिष्ठ कृषि अधिकारी, ओड़गी से श्री सालिक राम गुप्ता तहसीलदार, श्री संजय शर्मा तहसीलदार बिहारपुर, सहायक दल प्रभारी अधिकारी श्री राजेश चौधरी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री केके सिंह, कृषि विकास अधिकारी को नियुक्त किया गया है।
         इसी तरह रामानुजनगर से श्री उमेश कुशवाहा तहसीलदार, सहायक दल प्रभारी श्री प्रफुल्ल गुप्ता वरिष्ठ कृषि अधिकारी, प्रेमनगर से अमृता सिंह तहसीलदार, सहा. दल प्रभारी अधिकारी श्री आरएल भारिया सहा. संचालक कृषि एवं प्रतापपुर से श्री प्रतिक जायसवाल तहसीलदार, श्री तेजूप्रसाद यादव, सहा. दल प्रभारी अधिकारी श्री अनिल कुमार वर्मा अनु. कृषि अधिकारी तथा श्री शिवशंकर प्रसाद यादव वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी को नियुक्त किया गया है।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button