अभिभावक पूर्वाग्रह से ग्रसित ने कहा- शिक्षिका ने चौथी के बच्चे को बेरहमी से पीटा, निदेशक बोले
प्रखंड के प्रतिष्ठित ब्रिटिश इंग्लिश स्कूल में नैतिक शिक्षा देने वाली एक शिक्षिका ने नैतिकता को ताक पर रख कर एक चौथी कक्षा के छात्र को बेरहमी से पिट कर जख्मी कर दिया, जिससे बच्चे को गहरी अंदरुनी चोट आई है। इसके दाहिने हाथ में सूजन है। उसका हाथ भी नीला पड़ गया है। बच्चे की माने तो क्लास रुम में बच्चे की पिटाई के बाद भी जब मन नहीं भरा तो शिक्षिका ने बच्चे को स्टाफ रुम में बुलाकर एक बार फिर बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसका चश्मा जमीन पर गिर गया और उसके आंख के आगे अंधेरा छा गया।
हद तो तब हो गई जब शिक्षिका बच्चे की पिटाई कर रही थी और स्कूल के अन्य शिक्षक वहां पर तमाशबीन खड़े देखते रहे। किसी ने भी शिक्षिका को रोकने की कोशिश नहीं की। इस संबंध में बच्चे के पिता लखीबाग निवासी अजीत सिंह द्वारा स्थानीय थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है। दिए गए आवेदन के मुताबिक पीड़ित आयुष चौथी कक्षा का छात्र है। शनिवार को मोरल का पाठ पढ़ाने वाली शिक्षिका होमवर्क चेक करने के लिए बच्चो से कॉपी जमा करवा रही थी। जब आयुष की बारी आई तो उसने कहा कि मैम कॉपी आपके पास ही है। आपने कॉपी लौटाया ही नहीं तो हम कहां से दें। बच्चे की यह स्पष्ट बात शिक्षिका को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपना आपा खो दिया और बच्चे की पिटाई कर दी।
इस संबंध में निदेशक भीम राज ने बताया कि शनिवार लगभग तीन बजे स्कूल की प्राचार्य द्वारा मामले की जानकारी दी गई। इसके बाद उन्होंने सोमवार को बच्चे के पिता और आरोपी शिक्षिका को बुलवा कर मामले की जांच कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन, अभिभावक ने पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर मामले को थाना स्तर तक पहुंचा दिया है। इस संबंध में डीएसपी घुरन मंडल ने बताया कि बकरीद और रविवार के कारण इस आवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सोमवार को मामले की जांच की जाएगी।