छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur) में बकरीद (Bakrid) के दिन कुछ लोगों ने कलेक्ट्रेट परिसर के पास बनी मल्टी लेवल पार्किंग में बकरा काट दिया. रायपुर में घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. वीडियो को संज्ञान में लेते हुए रायपुर पुलिस ने एक्शन लिया और इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
रायपुर में घटी इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो की तहकीकात की. तहकीकात के बाद पुलिस को पता चला कि बकरीद के दिन दोपहर 2:30 बजे ऑक्सीजन गार्डन के बगल में मल्टी लेवल पार्किंग के ठेकेदार मोहम्मद शोएब उर्फ शिबू और उसके अन्य साथियों द्वारा मल्टीलेवल पार्किंग परिसर में स्थित खाली जगह पर बकरे को काटा गया. इस पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगों से पूछताछ की.
पार्किंग के ठेकेदार समेत दो लोग गिरफ्तार
पूछताछ में पता चला कि पार्किंग का ठेकेदार मोहम्मद शोएब और उसके साथियों ने इस जगह पर बकरा काटा है. वायरल वीडियो में साफतौर पर देखा गया कि एक बकरा पार्किंग स्थल में बंधा हुआ है और एक बकरे को काट कर जमीन पर रखा गया है. वहीं कुछ लोग वहां पर बैठे हुए हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में लोक शांति भंग करने को ध्यान में रखते हुए. दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
नगर निगम ने ठेकेदार को दिया नोटिस
इस मामले में नगर निगम रायपुर मल्टी लेवल पार्किंग परिसर में बकरा काटने की जानकारी मिलने पर जांच कर रही है. वहीं पार्किंग के ठेकेदार को पार्किंग परिसर का गलत इस्तेमाल करने के मामले में नोटिस जारी किया है.