advertisement
छत्तीसगढ़

आयकर छापे के बाद सरकार को घेरने की तैयारी, पूर्व सीएम रमन सिंह ने मांगा CM Bhupesh का इस्तीफा

छत्तीसगढ़ में आयकर के छापे पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. इस दौरान उन्होंने राज्य की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तत्काल अपने पद से इस्तीफा देने की मांग की है. आयकर विभाग की दबिश पर बीजेपी खुलकर सामने आई है साथ ही कांग्रेस सरकार को घेरते हुए नजर आ रही है. इसके जवाब में कांग्रेस ने पलटवार किया है.

सरकार पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने का लगाया आरोप

दरअसल सोमवार को आयकर विभाग ने छापे को लेकर अबतक हुए जब्ती पर एक बयान जारी किया है जिसमे 9 .5 करोड़ रुपए नगदी और 4.5 करोड़ के आभूषण जब्त करने की बात सामने आई है. इसके बाद अगले दिन मंगलवार को डॉक्टर रमन सिंह ने बीजेपी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 30 जून 2022 को आईटी डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई की और चल और अचल संपत्ति जब्त किया. उन्होंने कहा- मैं कह सकता हूं कि छत्तीसगढ़ महतारी को इस घटना से शर्मसार होना पड़ा. आरोप लगाया कि ये तय है सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है.

कोयले पर सरकार को घेरा

पूर्व सीएम रमन सिंह ने आगे कहा कि, कोरबा कोल के बारे में 10 बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुके हैं. कोयले पर ये सरकार खुलेआम प्रति टन 25 रुपए लेने का काम कर रही है. उसके बाद आईटी कार्रवाई करती है और जो दस्तावेज जब्त हुए है उसमे नगद 9.5 करोड़ रुपए हुआ है. गोल्ड के ज्वेलरी, 4 करोड़ रुपए के साथ साथ कई सौ करोड़ के अवैध ट्रांजेक्शन के दस्तावेज जब्त हुए हैं.  

 मांगा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफा

रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने आगे कहा कि आईटी की कार्रवाई के बाद भी अजीब बात ये है कि किसी मुख्यमंत्री के डिप्टी सेक्रेटरी के घर दो बार आईटी डिपार्टमेंट पहुंच जाए. इसलिए मेरा बीजेपी की तरफ से छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से यही आग्रह है कि अब मुख्यमंत्री को अपने पद पर बने रहने का नैतिक अधिकार नहीं बचा है, उन्हें तत्काल अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. 

आरोपों पर कांग्रेस ने किया पलटवार

इधर,रमन सिंह के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस का कहना है कि छत्तीसगढ़ में पड़े आईटी के छापे बीजेपी का देशव्यापी राजनैतिक अभियान का हिस्सा है. बीजेपी जहां पर अपने विरोधी दलों से राजनीतिक रूप से नहीं निपट पाती वहां पर वह आईटी, ईडी, सीबीआई जैसी केंद्रीय एजेंसियों को आगे करती है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि रमन सिंह जो अपने मुख्यमंत्रित्व काल में कमीशन सिंह के नाम से विख्यात थे, वे दूसरे के खिलाफ की गयी कार्रवाई पर मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं.

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button