छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला
राजनांदगांव : सांई हॉस्टल, बल्देव बाग, शिवनाथ कॉलोनी सहित जिले में मिले 8 कोरोना संक्रमित मरीज
राजनांदगांव 23 जून। राजनांदगांव शहर में आज 04 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान की गई है वही आज जिले में 8 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है ।
जिसमे शहर से सांई हॉस्टल में 2, बल्देव बाग में 1, शिवनाथ कॉलोनी में 1 ग्रामीण क्षेत्र से डोगरगांव में 1 , राजनांदगांव ग्रामीण में 1, डोंगरगढ में 1, खैरागढ़ में 1 की पहचान की गई है।
जिले में कुल एक्टिव केस की संख्या 21 है।