जिला न्यायालय राजनांदगांव में मनाया गया – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम
राजनांदगांव 23 जून 2022। 21 जून को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा जारी प्रोटोकाल के अनुसार एवं छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के प्लॉन ऑफ एक्शन में दिये गये निर्देशानुसार श्री विनय कुमार कश्यप, जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव के मार्गदर्शन में न्यू एडीआर भवन, जिला न्यायालय परिसर राजनांदगांव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्राधिकरण द्वारा योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
उक्त योग दिवस में योगाभ्यास हेतु सत्यानंद आश्रम राजनंादगांव के योग शिक्षक एवं जिला पंतजलि योग समिति के अध्यक्ष श्री हेमंत तिवारी तथा महिला पंतजलि योग समिति हेमलता, मेघा, झरना, कविता बोस व राधिका खण्डेवाल के द्वारा योग के विभिन्न आसनों, प्राणायाम एवं स्वस्थ् रहने हेतु आवश्यक योगाभ्यासों को बताया गया।
उक्त योग दिवस के कार्यक्रम पर जिला न्यायालय राजनांदगांव के समस्त न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, न्यायालयीन कर्मचारीगण, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिंटियर्स ने योगाभ्यास में सम्मिलित होकर योग के विभिन्न आसनों को करते हुए स्वास्थ्य लाभ अर्जित किये एवं योग से होने वाले मानसिक एवं शारीरिक लाभ की जानकारी प्राप्त की।
उक्त अवसर पर श्री विनय कुमार कश्यप, जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजनांदगांव ने सभी से नित्यप्रति योग करने की अपील की एवं यह भी बताया कि योग से तन-मन दोनों ही स्वस्थ रहते हैं और कई बीमारियां योग से दूर हो जाती है।