अधिकारी, कर्मचारी प्रकोष्ठ तहसील साहू संघ डोंगरगांव द्वारा रचनात्मक गतिविधियों के तहत विद्यार्थियों के भविष्य के लिए एक पहल करते हुए तहसील साहू संघ डोंगरगांव के तत्वावधान में कॅरियर गाइडेंस शिविर का आयोजन किया गया। जिला साहू संघ के महामंत्री अमरनाथ साहू व तहसील साहू संघ डोंगरगांव के अध्यक्ष हेमंत साहू के मार्गदर्शन में तुमडीबोड, अर्जुनी, खुज्जी व डोंगरगांव परिक्षेत्र के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
आईपीएस मयंक गुर्जर ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए 10वीं, 12वीं से लेकर यूपीएससी तक के सफर के विषय वस्तु से अवगत कराया। उन्होंने कहा अपना मोटिवेशन स्ट्रांग रखें। असफलता से डरे नहीं, असफलता ही सफलता दिलाने का हौसला बढ़ाता है। परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास डॉ. वीरेंद्र साहू, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी जयंत साहू, व्याख्याता नोहर दास साहू, लोकेश यदु एवं योगेश सोनवानी, अंशु साहू महिला बाल विकास, गुमान साहू, नोहर दास साहू के द्वारा दसवीं व बारहवीं के उपरांत उचित विषय चयन,सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संबंधी जानकारी व सही कॅरियर चुनाव के लिए दिशा निर्देश प्रदान किया गया। कार्यशाला में महामंत्री अमरनाथ साहू, तहसील अध्यक्ष हेमंत, कोषाध्यक्ष रामप्रकाश साहू, संयोजक तहसील साहू संघ मूलचंद साहू, नगर अध्यक्ष कौशल कुमार साहू,कोमल साहू, प्रेमचंद साहू, भुवन साहू, पुरुषोत्तम साहू, मौजूद रहे।