मानपुर में महिला की पट्टे से पिटाई करने वाले एसआई नरेश साहू पर एफआईआर दर्ज करने की मांग उठी है। सर्व यादव समाज ने इसे लेकर एसपी को ज्ञापन दिया है। इस दौरान मां बम्लेश्वरी महिला स्व. सहायता समूह की प्रमुख पद्मश्री फूलबासन यादव और सर्व यादव समाज के प्रतिनिधि के रुप में भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव मौजूद रहे।
यादव समाज की महिला कुंती यादव से मानपुर थाने में एसआई नरेश साहू ने जमकर मारपीट की थी। मामले की शिकायत के बाद एसपी ने एसआई साहू को लाइन अटैच कर दिया है। लेकिन मामला इसके बाद भी शांत नहीं हुआ है।
पद्मश्री फूलबासन यादव, मधुसूदन यादव सहित सर्व यादव समाज के पदाधिकारियों ने बताया कि कुंती यादव के साथ बड़ी ही निर्दयता के साथ मारपीट की गई है। महिला ठीक ढंग से चल फिर नहीं पा रही है। थाने में उसके साथ हुई इस क्रूरता के लिए सिर्फ लाइन अटैच की कार्रवाई पर्याप्त नहीं है। सर्व यादव समाज की ओर से ज्ञापन देते हुए उन्होंने एसआई नरेश साहू पर तत्काल एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है।