छ ग की न्याय योजना मॉडल को देश में लागू करे – कांग्रेस
जरूरतमन्दो को 10हजार तत्काल व 6 माह तक 7500/- दे केंद्र सरकार शाहिद भाई
राजनांदगांव। कोरोना महामारी से प्रभावित देशवासियों, मजदूरों, श्रमिकों, निम्न आयवर्ग के लोगों को तत्काल 10 हजार तत्काल देने सहित 6 माह तक प्रत्येक के खाते में 7500/- रू. ट्रांसफर करने सहित अन्य जनहित के मुद्दे को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी छ ग के महामंत्री शाहिद भाई के नेतृत्व में प्रदेश महामंत्री थानेश्वर पाटिला,जिला अध्यक्ष द्वय पदम कोठारी, कुलबीर सिंह छाबड़ा, महापौर हेमा देशमुख,जिला प्रवक्ता रुपेश दुबे,चित्रलेखा वर्मा, चंद्रकला देवांगन, प्रवीण मेश्राम,सूर्यकांत जैन हनी,मानव देशमुख आदि ने प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन जिला कार्यालय में सौपा।महामंत्री शाहिद भाई ने बताया कि कोरोना महामारी से विश्व सहित हमारा देश प्रभावित व आतंकित है लाखों लोग संक्रमित होकर हजारों की जाने जा चुकी है पर इस वैश्विक संक्रमण से लडने की कोई कार्य योजना केन्द्र सरकार बनाने में विफल रही है।हमारे नेता माननीय राहुल गांधी जी ने 31 जनवरी 2020 से ही चीन में फैली इस महामारी संक्रमण से भारत को बचाने केन्द्र सरकार से लगातार मांग करते रहे व सरकार को सचेत करते रहे लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान ना देकर हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।जब महामारी का प्रकोप बढऩे लगा तो आनन फानन में बिना तैयारी सीधे लॉकडाउन की घोषणा ने देशवासियों के जीवन को, रोजगार को, उद्योग धंधे को, मजदूर साथियों को अन्य राज्य में प्रवासी लोगों सहित देश की अर्थव्यवस्था को धराशाही कर दिया है। लॉकडाउन चार बार बढ़ाने के बाद भी केन्द्र सरकार कोई राहत आम जनता को देने में पूरी तरह विफल रही है।आज देश के व्यापार सहित मजदूर व निम्न आय वर्ग के लोगों के समक्ष भूखों मरने की स्थिति निर्मित हो गई है जिससे जनता को राहत देकर जनजीवन को पटरी पर लाना आवश्यक है। छत्तीसगढ़ की कॉग्रेस सरकार ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में प्रदेश के 19 लाख 55 हजार 84 पंजीकृत कृषकों को 5700 करोड़ प्रदान करने करने जा रही है व अन्य राज्यों में फंसे लोगों श्रमिको को लाने ट्रेन लगाने , गरीबों को नि:शुल्क अन्न प्रदान कर राहत दी है।अत: हम मांग करते है कि देश में प्रत्येक जरूरतमंदों, श्रमिको, निम्न आय वर्ग व्यक्तियों को नगद 10 हजार रू. उनके खाते में तत्काल राशि ट्रांसफर किये जाए। जरूरतमंदों को निरंतर 6 माह तक 7500/- रुपये उनके बैंक खाते में जमा कराये जाए। कोरोना संकट के कारण जिन मजदूरों को रोजगार के संकट का सामना करना पड़ा है उन्हें तत्काल रोजगार उपलब्ध कराया जाए। मनरेगा के तहत् मजदूरों के कार्य दिवस को बढ़ाकर 200 दिन किया जाए एवं श्रमिकों को मजदूरी का भुगतान तत्काल किया जावें।सभी प्रवासी श्रमिकों के लिए बिना किसी शुल्क के परिवहन की व्यवस्था की जाकर उन्हें पर्याप्त सुरक्षा एवं रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराये जावें।कामगार, छोटे व्यापारियों, संगठित एवं असंगठित मजदूरों को तत्काल आर्थिक मद्द लोन के रूप में नहीं बल्कि अनुदान के रूप प्रदान किया जावें। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लागू की गई देश की पहली अभिनव योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तर्ज पर केन्द्र सरकार पूरे देश में न्याय योजना लागू कर पीडि़तों एवं प्रभावितों के साथ न्याय करें।