बेटे को जेल से छुड़ाने के लिए पुलिस चौकी पहुंची महिला, पुलिसकर्मी ने कराई बॉडी मसाज- निलंबित
बिहार के सहरसा जिले में एक महिला अपने बेटे को जेल से रिहा करने के लिए पुलिस चौकी पहुंची। यहां पर चौकी के प्रभारी अधिकारी ने महिला के बेटे को जेल से छुड़वाने के एबज में बॉडी पर तेल मसाज कराई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसके बाद पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मी को फुटेज में एक वकील से बात करते हुए भी सुना गया है। बता दें कि इस कथित घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और सहरसा के पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने मामले का संज्ञान लिया और कथित पुलिस अधिकारी शशि भूषण सिन्हा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। सिन्हा जिले के नौहट्टा थाना अंतर्गत डाघर पुलिस चौकी के उपनिरीक्षक एवं प्रभारी के पद पर तैनात थे। वायरल वीडियो के अनुसार, एक महिला डाघर पुलिस चौकी आई और सिन्हा से उनके बेटे को जेल से रिहा करने का आग्रह किया। सिन्हा ने उसकी बेबसी का फायदा उठाया और उसे अपने शरीर पर सरसों के तेल की मालिश करने को कहा। वायरल वीडियो के अनुसार, अधिकारी अपने शरीर के मध्य भाग पर सिर्फ एक तौलिया के साथ अर्ध-नग्न अवस्था में था। जबकि महिला उसके शरीर पर तेल मालिश करने में व्यस्त थी और उसके सामने एक अन्य महिला बैठी थी। सिन्हा एक वकील से बात कर रहे थे। सिन्हा ने वकील से महिला के बेटे की जमानत की व्यवस्था करने का अनुरोध किया। वकील के साथ बातचीत के दौरान सिन्हा को यह कहते हुए सुना जाता है कि महिला गरीब है और उसे पैसे नहीं दे सकती। कथित पुलिस अधिकारी ने वकील से यह भी कहा कि वह उसे 10,000 रुपये का भुगतान करेगा। सिन्हा ने यह भी कहा वह दो महिलाओं को एक महिला के बेटे की जमानत के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसके पास भेज देगा। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद हमने एसडीपीओ रैंक के एक अधिकारी की अध्यक्षता में एक जांच समिति का गठन किया है। उनकी सिफारिश के बाद हमने कथित अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।पुलिस केंद्र हाजिर करते हुए विभागीय कार्रवाई चालू करने का आदेश दिया गया है।