स्वतंत्रता, समानता, एवं न्याय के प्रबल समर्थक थे डॉ आंबेडकर – गंगवानी
छत्तीसगढ़ यूथ फॉर वेलफेयर एसोसिएशन ने 14 अप्रैल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर उनकी शिक्षा, संदेशों पर चर्चा कर सविधान निर्माता बाबा साहब की जयंती मनाई गई।
सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर यूथ फॉर वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण किया गया साथ ही बाबा साहब के विचारों को साझा किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रमुख रमेश गंगवानी ने बताया कि डॉक्टर भीमराव आंबेडकर सच्चे अर्थों में स्वतंत्रता समानता एवं न्याय के प्रबल समर्थक थे वह हमेशा दलितों, वंचितों पिछड़ों, महिलाओं आदि के कल्याण की बात करते थे उनका कहना था कि शिक्षित बनो, संगठित बनो ।
अपने हक की लड़ाई लड़ो , भाग्य के बजाय अपनी मजबूती पर विश्वास रखो।
इस अवसर पर एसोसिएशन के ललित ठाकुर प्रदीप साहू विकास साहू रोहित झा सुरेश देवांगन संजय मेश्राम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।