मध्यप्रदेश के खंडवा में रामनवमी पर हुई सांप्रदायिक हिंसा को लेकर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने एक ट्वीट शेयर किया था जिसे लेकर उनपर एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर दर्ज होने के बाद कई कांग्रेस नेता इसे शिवराज सरकार की तानाशाही बता रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने आए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अगर इस तरह के ट्वीट पर दिग्विजय सिंह पर FIR दर्ज की गई है तो वैसा काम शिवराज सिंह ने भी किया है तो उनपर भी FIR होनी चाहिए। कोई घटना घटती है तो उसे प्रशासन देखता है लेकिन अगर कोई प्रायोजित घटना घटती है तो वो घटनाएं देश के लिए खतरनाक होती हैं।
मुझे पर 1 नहीं 1 लाख एफआईआर दर्ज करें: दिग्विजय सिंह
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में धार्मिंक उन्माद फैलाने के मामले में अलग-अलग शहरों में दर्ज एफआईआर पर बड़ा बयान दिया है। बुधवार को दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे पर 1 नहीं 1 लाख एफआईआर दर्ज करें, मुझे डर नहीं है।
क्या है मामला?
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को बिहार के एक फोटो को खरगोन का बता कर ट्वीट किया और फिर उसे डिलीट कर दिया। फोटो में एक युवक धार्मिक स्थल पर भगवा झंडा लगा रहा था। इस मामले में दिग्विजय सिंह के खिलाफ भोपाल क्राइम ब्रांच में कूटरचित दस्तावेज से धार्मिंक उन्माद फैलाने समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।
बघेल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कई मुद्दों पर ध्यान देने के लिए कहा। बघेल ने अपने पत्र में स्थानीय बोली में शिक्षा, एमएसपी पर वनोपज की खरीद, जैविक खेती, वन अधिकार पट्टा जैसे मुद्दों को उठाया है।
भूपेश बघेल आज अमित शाह से मुलाकात करेंगे
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे। छत्तीसगढ़ सीएमओ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सीएम बघेल गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य के संसाधनों पर जीएसटी प्रणाली के प्रभाव, नक्सल प्रभावित जिलों के विकास और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ समन्वय पर चर्चा करेंगे।