advertisement
बॉलीवुड

KGF Chapter 2: देश के आइकॉनिक थिएटर में नहीं रिलीज होगी ‘केजीएफ चैप्टर 2’, क्या ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनी वजह?

साउथ के सुपरस्टार यश की फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ को लेकर हिंदी भाषी क्षेत्रों में एक अलग माहौल देखने को मिल रहा है। 14 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म ‘केजीएफ- चैप्टर 2’ की एडवांस बुकिंग एक सप्ताह पहले यानी 7 अप्रैल से शुरू हो चुकी है। फिल्म ने तीन दिनों के अंदर ही सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड बना लिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग के जरिए करीब सात करोड़ 60 लाख रुपये की कमाई कर ली है। अब केजीएफ चैप्टर 2 के रिलीज होने में केवल चार दिनों का समय बचा है। हिंदी पट्टी के लोग यश की फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं। इसी बीच मेकर्स ने देश के आइकॉनिक सिनेमाघर में फिल्म को न रिलीज करने का निर्णय लिया है।  

क्या ‘द कश्मीर फाइल्स’ की वजह से यहां नहीं रिलीज होगी केजीएफ 2?
जयपुर के राज मंदिर सिनेमा में केजीएफ चैप्टर 2 को रिलीज करने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके पीछे की बड़ी वजह ‘द कश्मीर फाइल्स’ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च के महीने में जब विवेक अग्निहोत्री की ‘द कश्मीर फाइल्स’ और अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ रिलीज हुई थी, तब सिनेमा मालिक ने अक्षय कुमार और कृति सेनन अभिनीत एक्शन पैक्ड एंटरटेनर ‘बच्चन पांडे’ को स्क्रीन देने से इनकार कर दिया था। वहीं चारों शोज में ‘द कश्मीर फाइल्स’ को रिलीज कर दिया। 

सिनेमा मालिक ने दिया यह तर्क
राज मंदिर सिनेमा के मालिक अनिल थडानी का कहना था कि यह एक व्यावसायिक निर्णय था। तब दर्शक अक्षय कुमार की फिल्म को लेकर उत्साहित नहीं थे, और ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनमा प्रेमियों के लिए पहली पसंद थी। अनिल का मानना है कि ‘बच्चन पांडे’ के दौरान सिनेमा मालिकों ने मेकर्स का समर्थन नहीं किया था इसलिए, वह उन्हें इस साल की सबसे हॉट फिल्म ‘केजीएफ 2’ की सामग्री प्रदान नहीं कर रहे हैं।

यश से मांगी मदद, लेकिन….
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मराठा मंदिर सिनेमा में ‘केजीएफ – चैप्टर 2’ की एडवांस बुकिंग शुरू करने की अनुमति नहीं दी गई है। मराठा मंदिर सिनेमा के कार्यकारी निदेशक मनोज देसाई का कहना है कि सभी सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में ‘केजीएफ – चैप्टर 2’ के टिकटों की बिक्री शुरू कर दी गई है, लेकिन मुंबई के आइकॉनिक सिनेमाघर – मराठा मंदिर के सिंगल स्क्रीन को एडवांस बुकिंग करने के लिए मना कर दिया गया है। जब फिल्म के निर्माताओं से संपर्क नहीं हो पाया तब हमने ‘केजीएफ – चैप्टर 2’ के मुख्य कलाकार यश से मदद मांगी। लेकिन वहां से भी कोई जवाब नहीं आया है। KGF Chapter 2: देश के आइकॉनिक थिएटर में नहीं रिलीज होगी ‘केजीएफ चैप्टर 2’, क्या ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनी वजह?

फरहान अख्तर के हाथ में कमान
मनोज देसाई ने मीडिया से बातचीत के दौरान इस बात का भी खुलासा किया कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा ही ‘केजीएफ- चैप्टर 2’ के हिंदी वर्जन की बिक्री की जा रही है। इसलिए हमने एक्सेल एंटरटेनमेंट से भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button