छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : राम पथ बनाना आसान है पर चलना कठिन- कोमल सिंह राजपूत

 राजनांदगांव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा दिए गए बयान पर की राम गमन पथ भाजपा को करारा जवाब है, पर पलटवार करते हुए भाजपा नेता कोमल सिंह राजपूत ने कहा कि राम गम गमन पथ बनाने का उद्देश्य प्रदेश अध्यक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि भाजपा को करारा जवाब देने के लिए यह पथ बनाया गया है। श्री राजपूत ने कहा कि देश के लिए दुखद बात है कि यहां का बहुसंख्यक वर्ग भगवान राम को मानने वाला है, परंतु फिर भी कांग्रेस ने शुरू से ही बहुसंख्यक वर्ग के खिलाफ ही कार्य किया है चाहे इंदिरा गांधी के समय जनसंख्या नियंत्रण के लिए नसबंदी अभियान हो या फिर कोई भी कानून हो सभी में हिंदुओं को ही निशाना बनाया गया है। ताकि देश में हिंदुओं की आबादी घटती जाए और विशेष धर्म की आबादी बढ़ती जाए और आगे चलकर देश फिर से विभाजन के मोड़ पर खड़ा हो,यह कांग्रेस की देश तोड़ने की गन्दी साजिश है ।  श्री राजपूत ने कहा कि भाजपा का शुरू से सिद्धांत रहा है कि देश में रामराज्य लाएंगे। रामराज्य लाने का अर्थ देश में शांति लाने से है और वर्ग भेद समाप्त करने से है, सभी निवासी भारतवासी हैं सभी को समान अधिकार चाहिए  । पिछड़ों को विशेष अधिकार मिलने चाहिए न कि जाती देख कर। कांग्रेस ने हिंदू धर्म को समाप्त करने की  कसम ली है, इसलिए रामसेतु विवाद के समय कांग्रेस ने शपथ पत्र देकर कहा कि राम है ही नहीं, वह काल्पनिक पुरुष है । राजपूत ने कहा कि ऐसे शपथ पत्र देने के बाद देश में किसी हिंदू को कांग्रेस को वोट नहीं देना चाहिए क्योंकि कई मुस्लिम देश जहां पर आज भी भगवान राम को युगपुरुष माना जाता है,बाली एंडोनोशिया में तो रामायण पडाई जाती है, भगवान की कहानी अगर झूठी है तो इसके प्रत्यक्ष प्रमाण रामसेतु का भारत श्रीलंका बना और जो आज भी जीवित है देखा जा सकता है। परंतु इसके बावजूद कांग्रेस ने अपनी घटिया राजनीति के तहत शुरू से ही राम का विरोध किया है। परंतु देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष प्रयास के कारण  आज जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने जा रहा है तो कांग्रेस को अपनी उम्मीदों पर पानी फिरता नजर आ रहा है, इसलिए हिंदुओं को प्रभावित करने के लिए राम वन गमन पथ का निर्माण कर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम यह बता रहे हैं कि हमने भाजपा को करारा जवाब दिया ।श्री राजपूत ने आश्चर्य व्यक्त करते कहा कि राम की भक्ति दिल से होती है दिमाग से नहीं, आप पथ तो बना सकते हैं पर उस पर चल नहीं सकते क्योंकि आपकी नियत खराब है ।आप राम अनुकूल हो ही नहीं सकते ओर यही कारण है कि जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है वहां हिंदू नव वर्ष पर पथराव होते हैं, दंगे होते हैं जोकि कांग्रेस में कभी भी हिंदू लोगों का साथ नहीं दिया,कवर्धा की घटना अभी लोग भूले नहीं है। हमेशा ही एक वर्ग विशेष का साथ देकर कांग्रेस में बहुसंख्यक समाज का अपमान किया है, आज देश की परिस्थितियां चीख चीख कर कह रही है कि कांग्रेस को वोट देने से एक वर्ग विशेष मजबूत होगा और संघर्ष बड़ेगा।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button