छत्तीसगढ़ब्यूरोक्रेसीरायपुर जिला

रायपुर – छत्तीसगढ़ के 34 डिप्टी कलेक्टरों का हुआ प्रमोशन

छत्तीसगढ़ के 34 डिप्टी कलेक्टर्स का प्रमोशन किया गया है। इसमें साल 2016 और साल 2014-15 के अफसर शामिल हैं। डिप्टी कलेक्टर रैंक के अधिकारियों को ज्वाइंट कलेक्टर पद पर पदोन्नत किया गया है। बुधवार की शाम सामान्य प्रशासन विभाग ने इसे लेकर एक आदेश जारी कर दिया है। फिलहाल से सभी अफसर जिलों में अलग-अलग विभागों बिलासपुर, रायपुर, महासमुंद, बालौद जैसे में पदस्थ हैं।

इनका हुआ प्रमोशन
बिलासपुर के अपर सचिव वीरेंद्र लकड़ा, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग रायपुर के स्टाफ ऑफिसर सेवा राम दीवान, गौरेला पेंड्रा मरवाही के डिप्टी कलेक्टर पुष्पेंद्र शर्मा, राज्य निर्वाचन आयोग के अवर सचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव, राज्य कौशल विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज्योति गुलेल, रायपुर डिप्टी कलेक्टर अतुल विश्वकर्मा, जेल विभाग के विशेष सहायक कैलाश प्रसाद वर्मा, डिप्टी कलेक्टर बालोद सिल्ली थॉमस रायपुर के सहायक संचालक खेल विभाग हेमंत कुमार, सहायक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रूपेश कुमार वर्मा,

विशेष कर्तव्य अधिकारी मुख्य सचिव कार्यालय पूनम सोनी, डिप्टी कलेक्टर बेमेतरा ढीले राम , रायपुर के राजभवन में कंट्रोलर के पदस्थ हरिवंश सिंह मिरी, जांजगीर चांपा के डिप्टी कलेक्टर रामप्रसाद आंचला, बालोद डिप्टी कलेक्टर गंगाधर, मंत्रालय के विशेष कर्तव्य से अधिकारी किरोड़ीमल अग्रवाल, बिलासपुर डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार, कोंडागांव डिप्टी कलेक्टर भरतराम, बिलासपुर डिप्टी कलेक्टर अजीत पूरी महासमुंद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत स्निग्धा तिवारी।

सचिव तेलघानी विकास बोर्ड भूपेंद्र कुमार साहू, डिप्टी कलेक्टर जशपुर योगेंद्र श्रीवास, गौरेला पेंड्रा मरवाही डिप्टी कलेक्टर आनंद रूप तिवारी, डिप्टी कलेक्टर महासमुंद राकेश कुमार गोलछा, नारायणपुर के डिप्टी कलेक्टर प्रदीप कुमार वैद्य, दुर्ग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मनीष साहू, बालोद कलेक्टर अभिषेक दीवान, रायगढ़ के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सागर सिंह, बस्तर संभाग के संभागीय उपायुक्त माधुरी सोम ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर बीजापुर सुमन राज कुमार नेताम, श्रम विकास विभाग में विशेष कर्तव्य अधिकारी सूरजपुर कलेक्टर आनंद कुमार चौबे।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button