डोंगरगढ़ में रुकेंगी 15 ट्रेन
चैत्र नवरात्र में डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाने वालों के लिए राहत भरी खबर है। कोरोना संक्रमण के कारण बीते दो साल तक दर्शनार्थी, माता का दर्शन नहीं कर पाए थे। संक्रमण का प्रकोप कम होने के बाद इस वर्ष भारी भीड़ का अनुमान है। भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन 15 ट्रेनों में दो मिनट के अस्थाई ठहराव दे सकता है। नागपुर रेलवे मंडल ने बिलासपुर जोन मुख्यालय से 15 ट्रेनों के अस्थाई ठहराव की मांग की है। ट्रेनों का अस्थाई ठहराव 2 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक रहेगा। इससे दर्शनार्थियों को सुविधाएं मिलेगी।
रायपुर रेलवे स्टेशन से एक दिन में रोजाना 50 हजार यात्री सफर करते हैं। नवरात्र में यात्रियों की संख्या में वृद्धि हो जाती है। 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र शुरू हो रही है। मां बम्लेश्वरी का दर्शन करने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कोने-कोने से लोग डोंगरगढ़ आते हैं। इसके चलते अप-डाउन दोनों दिशा की ट्रेनों में भारी भीड़ रहती है। वर्तमान में डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन पर केवल 10 ट्रेनें ही ठहरती हैं, लेकिन दर्शनार्थियों की होने वाली भीड़ को देखते हुए 15 नई एक्सप्रेस ट्रेनों का भी ठहराव दिया जा रहा है।
लोकमान्य तिलक हटिया एक्सप्रेस,
हटिया लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस,
लोकमान्य तिलक हावड़ा,
हावड़ा लोकमान्य तिलक,
पूरी जोधपुर एक्सप्रेस,
जोधपुर पूरी एक्सप्रेस,
बिलासपुर चैन्न्ई एक्सप्रेस,
चैन्न्ई बिलासपुर एक्सप्रेस,
पूणे बिलासपुर एक्सप्रेस पूरी सूरत एक्सप्रेस,
सूरत पूरी एक्सप्रेस,
हावड़ा पोरबंदर एक्सप्रेस,
पोरबंदर हावड़ा एक्सप्रेस,
पूरी लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस,
लोकमान्य तिलक
पूरी एक्सप्रेस का डोंगरगढ़ स्टेशन में 2 अप्रैल से 10 अप्रैल 2022 तक ठहराव दिए जाने की संभावना है।
सभी ट्रेनें के दो-दो मिनट के ठहराव के लिए अनुमति मांगी है।