फांसी लगाकर आत्महत्या: पत्नी को किया वीडियो कॉल – देखो लोग कैसे लगाते हैं फांसी, युवक की छह महीने पहले हुई थी शादी
रोती-गिड़गिड़ाती नवविवाहिता ने पति को खूब समझाया, लेकिन…
फरीदाबाद की डबुआ कॉलोनी में शुक्रवार तड़के एक युवक ने फंदा लगा लिया। आत्महत्या से पहले गांव में रह रही पत्नी को वीडियो कॉल की। इस दौरान पंखे से फंदा लगाते हुए पत्नी से कहा कि देखो लोग कैसे फांसी लगाकर आत्महत्या करते हैं। यह देख पत्नी सन्न रह गई, रोती-गिड़गिड़ाती पति को खूब समझाया, लेकिन पति लाइव वीडियो दिखाते हुए फंदे पर लटक गया।
मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डबुआ थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। मृतक की पहचान मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित पंचफेड़ा गांव निवासी राजकुमार (26) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस के अनुसार राजकुमार डबुआ स्थित उत्तमनगर में किराए के मकान में रहकर कारपेंटर का काम करता था। उसकी शादी छह महीने पहले हुई थी। पत्नी गांव में परिजनों के साथ रहती है। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला है कि राजकुमार ने शुक्रवार तड़के करीब तीन बजे पत्नी को वीडियो कॉल की।
पति कहने लगा कि तुम्हें आत्महत्या की लाइव वीडियो दिखाता हूं। इस दौरान फंदा लगाना दिखाया। यह देख पत्नी सन्न रह गई। परिजनों को नींद से जगाया। सभी राजकुमार को ऐसा नहीं करने की गुहार लगाने लगे, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी, लेकिन लाइव वीडियो दिखाते हुए पंखे पर फंदा लगाकर उस पर लटक गया।
पुलिस के मुताबिक परिजनों ने इस दौरान आसपास रह रहे जानकारों को भी फोन लगाया। सभी जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक देर हो चुकी थी। पुलिस के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐेसे में आत्महत्या के कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है।
मिलनसार था राजकुमार
पड़ोसियों ने बताया कि राजकुमार मिलनसार था। छह माह पहले ही शादी हुई थी और पत्नी को लाने की बात कर रहा था। वह नशा करने का भी आदी नहीं था। ऐसे में उसके अचानक पत्नी को फोन कर सुसाइड करने की बात लोगों को समझ में नहीं आ रही है।
वहीं, परिजन भी स्तब्ध हैं। उनका कहना है कि जान देने से पहले वीडियो कॉल करने की बात समझ में नहीं आ रही है। हालांकि किसी बात को लेकर कुछ दिन से तनाव में था। जांच अधिकारी एसआई रामबाबू ने बताया कि मौत के सही कारणों की जानकारी नहीं मिली है। परिजनों ने तनाव में होने की बात कही है लेकिन कारण नहीं बताया है।