छत्तीसगढ़राजनांदगांव जिला

राजनांदगांव : आई0 टी0 बी0 पी0 के महानिरीक्षक संजीव रैना द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के लिए चयनीत होने पर सम्मानित किया

राजनांदगांव: आई0 टी0 बी0 पी0 के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र की प्रतिभाशाली बालिका खिलाड़ियों को भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के लिए चयनीत होने पर श्री संजीव रैना, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय भोपाल, भा.ति.सी.पुलिस बल द्वारा आज दिनांक 27/02/2022 सम्मानित किया


श्री संजीव रैना, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, भा.ति.सी.पुलिस बल द्वारा केन्द्रीय सीमान्त मुख्यालय के अधीन वाहिनियों के घूर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के अंतर्गत प्रशिक्षण के लिये चयनित सभी प्रतिभावान खिलाड़ियों को जिला राजनांदगांव में स्थित सामरिक मुख्यालय के सभा गृह में आमंत्रित कर प्रोत्साहन व उत्साहवर्धन किया गया । श्री संजीव रैना, महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, भा.ति.सी.पुलिस बल ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया एवं उन्हें उच्चस्तरीय प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया उन्होने कई इंटरनेशनल खिलाड़ियों का उदाहरण देते हुए इन खिलाड़ियों को भी उनसे प्रेरणा लेकर उन्ही की तरह बनने का प्रयास कर अपना, अपने परिवर एवं देश का नाम रोशन करने के लिए गुर भी बतायें एवं यह आश्वासन
भी दिया कि वे एवं उनका विभाग इन खिलाड़ियों खासकर नक्सल प्रभावित क्षेत्र के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को हर सेभव मदद प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है।

केन्द्रीय सीमांत मुध्यालय भा.ति.सी.पुलिस बल तथा इसकी अधीन वाहिनियों अपने-अपने अधीन क्षेत्र के प्रतिभावान युवाओं के प्रतिभा तथा कौशल विकास कर उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए जानी जाती हैं । गौरतलब है कि जिला कोंडागांव इलाका लाखापुरी की रहने वाली राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी, सोबिता कोर्राम को भा.ति.सी.पुलिस बल के जवानों के द्वारा हॉकी का प्राथमिक प्रशिक्षण दिया गया था। सोबिता ने आई0 टी0 बी0 पी0 कोंड़ागांव के जवान के रूप में तैनात हॉकी प्रशिक्षक सुर्या स्मित एवं कार्तिक द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जिसके फलस्वरूप वहॉं प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हॉकी खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उक्त प्रदर्शन के आधार पर कोंड़ागांव की कु0 सोबिता एवं सेवंती का चयन नेशनल के लिए हुआ। जिसके फलस्वरूप सोबिता कोर्राम का चयन भारतीय खेल प्राधिकरण मध्य क्षेत्र भोपाल के माध्मय से प्रषिक्षण केन्द्र राजनांदगांव के लिए हुआ है और वह बेहतरीन गोलकीपर के रूप में अपने आप को राष्ट्रीय स्तर पर सिद्ध कर चुकी है। इसके अलावा भा.ति.सी.पुलिस द्वारा कुमारी नेहा मंडावी, रीमा पड़ोती, थलिसा मंडावी, रमोली नेताम, तथा लछतीन नेताम को भी बास्केटबॉल के प्रशिक्षण के लिये प्रायोजित किया गया इनमें से कोंगेरा कोंड़ागांव की लछंतिन नेताम एवं रमोली नेताम ने राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक एवं नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया हैं। नक्सल प्रभावित जोब , छुरिया , राजनांदगांव की कुमारी नेहा मंडावी, रीमा पड़ोती, थलिसा मंडावी,को राधा राव ने अपने घर पर रखकर इन्हें प्रशिक्षित किया, और उन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण प्रशिक्षण केन्द्र राजनांदगांव द्वारा आयोजित चयन ट्रायल्स में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जिसके फलस्वरूप चयन ट्रायल्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर इनका चयन साई हॉस्टल में होना संभव हुआ। इन खिलाड़ियों को इंटरनेशनल बास्केटबॉल कोच के.राजेश्वर राव एव के.राधा राव द्वारा प्रशिक्षित किया गया। श्री राजीव रैना ने इन खिलाड़ियों के प्रशिक्षक के0 राजेश्वर राव एवं के0 राधा राव को भी उनके द्वारा खेल के माध्यम से समाज सेवा के कार्य को करने के लिए किये जा रहे प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की।

इस अवसर पर आई0 टी0 बी0 पी0 38 वीं बटालियन के श्रीपाल, श्री लक्ष्मण यादव कमांड़ेट स्टाफ राजनांदगांव,ड़ॉ0 एल0 जी0 सिंह 21/सी0 एवं श्री राजेश लुथरा ड़िप्टि कमांड़ेट,इंटरनेशनल बास्केटबॉल कोच के0 राजेश्वर राव एवं श्रीमति के0 राधा राव भी उपस्थित थें।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button