कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सपा-कांग्रेस पर आतंकियों के प्रति नरम रवैया रखने का आरोप लगाने पर कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद जानते हैं कि ये बातें सही नहीं हैं। चुनाव में लाभ लेने के लिए वो इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। वो बेरोजगारी पर बात नहीं करते हैं जबकि सरकारी नौकरियों में बड़ी संख्या में पद खाली पड़े हैं। उन्हें देश के जरूरी मुद्दों पर बात करनी चाहिए।
प्रधानमंत्री ने सपा शासनकाल में आतंकियों के खिलाफ मामले वापस लेने के बारे में कहा, जब मैं मुख्यमंत्री था तो 2008 के धमाकों के जिम्मेदारों को पाताल से भी ढूंढकर सजा दिलाने का संकल्प लिया और अब कोर्ट ने 49 लोगों को इस मामले में सजा सुनाई। वहीं अयोध्या और लखनऊ में 2007 में हुए धमाकों के मामले में सपा ने 2013 में एक आरोपी तारिक काजमी के खिलाफ मामला वापस लेने का प्रयास किया मगर कोर्ट ने अनुमति नहीं दी और बाद में उसे उम्रकैद की सजा हुई। सपा ने आतंकी हमले के 14 मामलों में कई आरोपियों के खिलाफ मामले वापस लेने का प्रयास किया था।
प्रियंका गांधी सोमवार को लखनऊ के चिनहट मे रोड शो कर कांग्रेस उम्मीदवार ललन कुमार के लिए वोट मांग रही हैं। उन्होंने जनता से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की है।
ललन कुमार लखनऊ की बक्शी का तालाब विधानसभा सीट से प्रत्याशी हैं। प्रियंका का रोड शो चिनहट कोतवाली से चिनहट तिराहे तक जाएगा। रास्ते में जगह-जगह उन्होंने लोगों का अभिवादन किया।लखनऊ में चौथे चरण में 23 फरवरी को मतदान होगा।