रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में सेंट्रल जोन बीमा कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात कर कोरोना महामारी के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार के प्रयासों को बल देने के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में 5 लाख रुपये का चेक सौंपा। सेंट्रल जोन बीमा कर्मचारी संघ के महासचिव श्री धर्मराज महापात्र ने मुख्यमंत्री को बताया कि ये राशि छत्तीसगढ़ के सभी बीमा कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन से जमा की गयी है। इसके अलावा संघ द्वारा कोरोना से प्रभावित प्रवासी मजदूर सहित अन्य लोगों को संगठन द्वारा फूड पैकेट व राशन किट वितरित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने सेंट्रल जोन बीमा कर्मचारी संघ के इस कार्य की सराहना करते हुए कोरोना युद्ध में योगदान दे रहे सभी प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघ से बी.. सान्याल और श्री वी. एस. बघेल भी उपस्थित थे।

0 8 1 minute read