advertisement
राजनांदगांव जिला

कलेक्टर मौर्य ने कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज मिलने पर ग्राम ईरा का किया निरीक्षण

गांववासियों को सावधानी और सजगता रखने के लिए कहा
संक्रमित मरीज के कांटेक्ट टे्रसिंग सर्वे के लिए दिए निर्देश

राजनांदगांव 21 मई 2020। कलेक्टर जयप्रकाश मौर्य ने आज ग्राम ईरा में कोरोना के 3 पॉजिटिव मरीज के मिलने के बाद गांव का निरीक्षण किया और सभी गांववासियों को सावधानी और सजगता रखने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि गांव अभी अतिसंक्रमित क्षेत्र रहेगा और यहां लोगों के आने-जाने पर प्रतिबंध रहेगा। उन्होंने कहा कि किराना और मेडिकल दुकाने खुली रहेंगी। मनरेगा के कार्य बंद रखेंगे। भीड़-भाड़ वाली स्थानों से सभी दूर रहेंगे। संक्रमण के स्थानों को सेनेटाईज करते रहे। ग्रामवासी अनुशासन बनाए रखे। 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग, छोटे बच्चे, गर्भवती माताओं का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है। किसी भी तरह की परेशानी होने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। उन्होंने 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गों का ब्लडपे्रशर और डायबिटिज चेक करने को कहा। उन्होंने सरपंच से कहा कि गांव में किसी को भी सर्दी, खांसी, बुखार एवं सांस लेने में तकलीफ हो तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दें। कलेक्टर ने अधिकारियों को संक्रमित मरीज के कांटेक्ट टे्रसिंग सर्वे के लिए भी निर्देश दिए। पुलिस पेट्रोलिंग के लिए भी ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। 

कलेक्टर श्री मौर्य ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोमनी में गर्भवती महिलाओं एवं महिलाओं के लिए क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए केन्द्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उनके साथ सहायक कलेक्टर श्री ललितादित्य नीलम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी,  एसडीएम राजनांदगांव श्री मुकेश रावटे, ईडीएम श्री सौरभ मिश्रा उपस्थित थे।

Advotisment

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button