दुर्ग के जामुल नगरीय निकाय में भाजपा की जीत
प्रभारी नीलू शर्मा के कुशल नेतृत्व में जीत
दुर्ग नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका जामुल में अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्ज़ा हुआ. भाजपा के ईश्वर ठाकुर 12 मत अर्जित कर प्रतिद्वंदि को परास्त किये. नगरीय निकाय जामुल चुनाव प्रभारी व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नीलू शर्मा की कुशल रणनीति और बेहतर चुनाव प्रबंधन से भाजपा को चुनाव में भारी मत प्राप्त हुए. ज्ञात है कि जब से जामुल नगरीय निकाय चुनाव में श्री नीलू शर्मा को चुनाव प्रभारी बनाया गया तब से श्री शर्मा ने भाजपा को विजयी बनाने हेतु बेहतर चुनाव प्रबंधन कर भाजपा के पक्ष में क्षेत्र के नागरिको में सकारात्मक रणनीति अपना कर कार्य किया जिसके परिणाम स्वरुप अध्यक्ष के पद पर भाजपा काबिज हुई. श्री शर्मा ने क्षेत्र के नागरिको का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस जीत से आगामी चुनाव में कांग्रेस कि पराजय निश्चित है.