पुलिस के हत्थे चढ़ा महाराष्ट्र का तस्कर, लग्जरी कार से 12 लाख रुपए का गांजा जब्त
बस्तर। बस्तर जिले में एक बार फिर गांजा की तस्करी करते हुए 6 तस्करों को पुलिस ने पकड़ा है। बताया जा रहा है कि तस्कर लग्जरी गाड़ी की मदद से गंजे की बड़ी खेप पकड़ी है। जिनके पास से कुल 124 किलो गांजा बरामद किया गया है। जिसकी कुल क़ीमत 12.40 लाख रुपए बताया जा रहा है। पुलिस ने आरोपियों से 3 लग्जरी कार बरामद की है। मामला बस्तर थाना क्षेत्र का है।
बता दें कि बस्तर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि 2 गांजा तस्कर अपनी लग्जरी कार से भारी मात्रा में गांजा की तस्करी करने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर बस्तर पुलिस ने नेशनल हाइवे-30 में दिनभर नाकेबंदी कर जाँच करती रही। इस मार्ग से गुजरने वाली सभी वाहनों की सघन तलाशी भी ली गई। इस बीच एक लाल रंग की लग्जरी कार आई। जवानों ने इस कार को भी रुकवा कर तलाशी ली। जिसकी डिग्गी में सफेद रंग की बोरी में गांजा भरा हुआ मिला। पुलिस ने कार में बैठे महाराष्ट्र के रूषीकेश बाघमोड़े (22) और अक्षय चन्द्रकांत (21) को गिरफ्तार कर लिया। इन्होंने बताया कि ये गांजा ओडिशा की तरफ से ला रहे थे, जिसे छत्तीसगढ़ होते हुए महाराष्ट्र लेकर जा रहे थे।