रोहिणी कोर्ट के रूम नंबर 102 में गुरुवार की सुबह बैग में रखे लैपटाप में विस्फोट से हड़कंप मच गया। घटना के समय महानगर दंडाधिकारी प्रीतु राज की अदालत में एक मामले की सुनवाई चल रही थी। ऐसे में कोर्ट में कई लोग मौजूद थे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंच गए और तुरंत दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। जांच के दौरान पता चला कि बैग में रखे लैपटाप में अचानक विस्फोट हुआ है।
दमकल विभाग के अनुसार सुबह दस बजकर 40 मिनट पर कोर्ट के रूम नंबर 102 में विस्फोट की सूचना मिली थी। यह एक मामूली विस्फोट थी और सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर बचाव कार्य को पूरा कर लिया गया। बहरहाल, कोर्ट रूम को सील कर पुलिस के आला अधिकारी मामले की जांंच कर रहे हैं।
फिलहाल लैपटाप में हुए ब्लास्ट की वजह सामने नही आ पायी। किसी के हताहत की भी कोई सूचना नही है। फिलहाल जांच की जा रही है।
सितंबर में हुई कुख्यात बदमाश की जज के सामने हत्या
बता दें कि 24 सितंबर को रोहिणी कोर्ट में दो बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर कुख्यात बदमाश जितेंद्र मान उर्फ गोगी की हत्या कर दी थी। वारदात के समय उसे कोर्ट रूम में पेशी के लिए लाया गया था। कोर्ट रूंम में जज के सामने बदमाशों ने जितेंद्र मान उर्फ गोगी पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई थी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने दोनों हमलावरों को ढेर कर दिया था। बदमाश वकील के भेष में अदालत में घुसे थे। इस घटना के बाद रोहिणी कोर्ट में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे थे। इस मामले को दिल्ली हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार और पुलिस को दिशा निर्देश दिए थे।