राजनंदगांव कुछ दिनों पूर्व पेंड्री जिला अस्पताल में प्रसूता द्वारा मृत बच्चों को जन्म देने पर अस्पताल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगे थे साथ ही अस्पताल में गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टरों की कमी एवं कर्मचारियों की कमी का विषय सामने आया था इस विषय पर कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के सचिव रवि बोधानी ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर मांग की है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में पर्याप्त ध्यान दिया जा रहा है ऐसे में वर्तमान पेंड्री अस्पताल में गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टरों की कमी व अन्य कमियों पर ध्यान दिलवाया है साथ ही मांग की है कि जल्द से जल्द डॉक्टर स्टाफ व्हीलचेयर अन्य संसाधन तथा प्रसूता को त्वरित इलाज नहीं मिलने के कारण मृत शिशु उत्पन्न हुआ के संबंध में उचित जांच करवाए जाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही करने तथा प्रसूता को उचित मुआवजा दिलवाए जाने का निवेदन किया।


जैसा कि कांग्रेस पार्टी गरीबों वंचितो का दुख दर्द समझती है कांग्रेस पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ में प्रत्येक क्षेत्र में बेहतर कार्य किए जा रहे हैं कोरोना काल में भी शासन द्वारा स्वास्थ्य क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किए गए ऐसे में आज आवश्यकता इस बात की है कि पेंड्री अस्पताल में डॉक्टर एवं कर्मचारियों की नियुक्ति की जाए ।
यह जानकारी अधिवक्ता रवि बोधानी द्वारा दी गई।