advertisement
खेलदेश

भारत-न्यूजीलैंड पहला टी-20 आज, रोहित-द्रविड़ युग में नई शुरुआत करेगी टीम इंडिया

विश्व कप के शुरुआत में बाहर होने वाली टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की निगरानी में न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से शुरू होने वाली तीन टी-20 मैचों की सीरीज में नई शुरुआत करने की कोशिश करेगी। द्रविड़ और रोहित की जोड़ी के पास अगले टी-20 विश्व कप से पहले सबसे छोटे प्रारूप में मजबूत टीम तैयार करने के लिए सिर्फ 11 महीने होंगे। 

ऑस्ट्रेलिया का सोच कर टीम बनाएंगे द्रविड़-रोहित
इस बीच उन्हें टीम में आवश्यक बदलाव और सुधार करने होंगे। यूएई में टी-20 विश्व कप की निराशा के बाद भारत तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर में हार्दिक पांड्या से इतर देखने को मजबूर हुआ है। पांड्या चोटिल होने के कारण अपनी ऑलराउंड क्षमता का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। रोहित और द्रविड़ ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर खिलाड़ी की योग्यता को परखना चाहेंगे। ऑस्ट्रेलिया अगले साल टी-20 विश्व कप की मेजबानी करेगा।

भारतीय टीम में पांच ओपनर मौजूद
भारतीय टीम में छोटे प्रारूप के पांच ओपनर हैं और उन्हें मध्यक्रम में उतारना चुनौतीपूर्ण होगा। रोहित और उपकप्तान के राहुल पारी का आगाज कर सकते हैं। किशन और गायकवाड़ के रूप में अधिक विकल्प होने के कारण भारत कुछ प्रयोग भी कर सकता है। 

यहां तक कि वेंकटेश ने केकेआर की तरफ से अपने सभी रन ओपनर के रूप में बनाए, लेकिन वह मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के लिए तैयार हैं। सूर्युकुमार विश्व कप के दौरान अपनी लय हासिल नहीं कर पाए, लेकिन वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें भारत विशेषकर ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियां देखकर चौथे नंबर पर तैयार करना चाहता है। 

वेंकटेश पर रहेगी सबकी निगाह
आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले वेंकटेश अय्यर को हार्दिक के विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों से यह पता चल जाएगा कि उन्हें तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में तैयार किया जा सकता है या नहीं। भारत बल्लेबाजी विभाग में अधिक ‘पावर हिटर’ को रख सकता है। 

आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खेलने वाले वेंकटेश ने लंबे और बड़े शॉट खेलने की अपनी क्षमता का खुलकर प्रदर्शन किया है। आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जिन अन्य खिलाड़ियों को टीम में चुना गया है उनमें गायकवाड़, हर्षल, आवेश और चहल शामिल हैं। चहल को टी20 विश्व कप टीम से बाहर करने का फैसला काफी विवादास्पद रहा था। 

भारत को एक और पेसर की तलाश
बुमराह को सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है। ऐसे में भारत एक और तेज गेंदबाज की तलाश करना चाहेगा जो लगातार 140 किमी प्रति घंटे या उससे अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके। यूएई में भी देखा गया था अतिरिक्त तेजी से की गई गेंद लाभ पहुंचाती है। ऐसे में आवेश और सिराज पर सभी की निगाह रहेगी। 

भुवनेश्वर यूएई में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उन्हें अपने पुराने रंग में लौटने का एक और मौका दिया गया है। जडेजा को विश्राम देने के कारण अक्षर स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर की जगह भर सकते हैं। अश्विन के अंतिम एकादश में बने रहने की संभावना है। 

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी
कुल टी-20 मैच : 17
भारत जीता : 06
न्यूजीलैंड जीता : 09
 टाई: 02

न्यूजीलैंड के लिए साउदी करेंगे कप्तानी

विश्व कप में भारत को हराने वाला न्यूजीलैंड फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के तुरंत बाद जयपुर पहुंचा है। उसे अपनी हार की समीक्षा करने का अधिक मौका नहीं मिला। मुख्य कोच गैरी स्टीड पहले ही कह चुके हैं कि उनकी टीम को किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। इसमें विश्व कप फाइनल की निराशा के बाद फिर से एकजुट होना भी शामिल है। 

कप्तान विलियमसन को टी20 सीरीज के लिए विश्राम दिया गया है ताकि वे इसके बाद होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए तरोताजा हो सकें। तेज गेंदबाज टिम साउदी उनकी अनुपस्थिति में टीम की अगुवाई करेंगे। साउदी के साथ गेंदबाजी की अगुवाई बोल्ट करेंगे। बल्लेबाजी में डेरिल मिशेल जैसे खिलाड़ियों की मौजूदगी न्यूजीलैंड को खतरनाक टीम बनाती है। 

न्यूजीलैंड उन खिलाड़ियों को भी मौका दे सकता है जिन्हें यूएई में अवसर नहीं मिला था। इनमें जैमीसन भी शामिल हैं जो सिर्फ अभ्यास मैचों में खेले थे। इस सीरीज में रोहित और सोढी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। भारतीय कप्तान को कलाई के स्पिनरों को खेलने में थोड़ा दिक्कत होती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-XI

भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेन्द्र चहल, मोहम्मद सिराज, अवेश खान।

न्यूजीलैंड की टीम: टिम साउदी (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, डेरिल मिशेल, टिम सीफर्ट, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button