० लॉक डाउन में सभी वर्ग का सरकार रख रहे है ध्यान : भुनेश्वर बघेल
राजनांदगाँव। डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर सिंह बघेल क्षेत्र के महरूम में नया तालाब का भूमिपूजन किये व मजदूरों से मिलकर हाल चाल जाने उसके बाद पदुमतरा, तिलई, खैरझिटी में मनरेगा कार्य का जायजा लिए व मजदूरों से मुलाकात कर समस्या को जाने व गांव की समस्या से जान जल्द निराकरण का आश्वाशन दिये। कोरोना वायरस से बचाव का उपाय बताए व श्रमिको को मास्क वितरण किये। ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गेश द्विवेदी ने सभी मजदूरों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया। जनपद सभापति ओमप्रकाश साहू ने कहा कि मनरेगा ग्रामीण क्षेत्र के लिए वरदान साबित हो रहा है। सभी मजदूर से साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने कहा गया। साथ मे गांव के पंचायत प्रतिनिधि उपस्थिति रहे।